नशा मुक्ति की अलख जगाने गुरुग्राम से निकली साइकिल रैली

साइक्लोथॉन में शामिल युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि एक आदमी के नशा करने से उसकी तीन पीढ़ियों के नुकसान होता है। किसी भी प्रकार की सामाजिक बुराई के लिए जनजागरण एक सामान्य प्रक्रिया, उसमें महत्वपूर्ण यह है कि उस मुहिम से हम कितने जागरूक हुए। उन्होंने कहा कि चौकीदार का काम केवल आपको जगाना है बाकी अपने जिम्मेदारी आपकी है।

गुरुग्राम || हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू की गई साइकिल यात्रा साइबर सिटी में अलख जगाने के साथ पलवल के लिए रवाना हो गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई यह मुहिम निश्वित रूप से हमारी वर्तमान पीढ़ी व आने वाले पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने का काम करेगी। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला की माने तो इस नेक कार्य में शामिल साइकिल वाहक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जो जन-जन को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता की अलख जगाने का काम कर रहे हैं। जिलावासी निश्चित रूप से अपने जिले को नशा मुक्त रखेेंगे और दूसरे लोगों को भी जागरूक करेंगे। साइक्लोथॉन में शामिल युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि एक आदमी के नशा करने से उसकी तीन पीढ़ियों के नुकसान होता है। किसी भी प्रकार की सामाजिक बुराई के लिए जनजागरण एक सामान्य प्रक्रिया, उसमें महत्वपूर्ण यह है कि उस मुहिम से हम कितने जागरूक हुए। उन्होंने कहा कि चौकीदार का काम केवल आपको जगाना है बाकी अपने जिम्मेदारी आपकी है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मन की भावना व हृदय के संकल्प के साथ हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की इस सार्थक मुहिम की शुरुआत की है। इस यात्रा का एक ही संकल्प व मनोभाव है कि मानव जीवन नशा मुक्त होना चाहिए। हमें निश्चित रूप से अपने जीवन को नशे से बचना होगा। यदि आप सही मायने में अपने जीवन का विकास व सम्मान चाहते हैं तो स्वयं को नशे से दूर रखें। किसी भी प्रकार का नशा हमारे सामाजिक जीवन के तानेबाने को हर तरह से प्रभावित करता है। ऐसे में प्रदेश की युवा शक्ति स्वयं को इन सामाजिक बुराईयों से दूर रखते हुए प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे। नशा मुक्ति के लिए निकली जा रही साइकिल यात्रा का प्रदेश के युवाओं पर कितना असर पड़ता है यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल तो नशा मुक्ति के लिए निकाली जा रही साइकिल यात्रा अपना असर जरूर दिखा रही है।