नवरात्र के पहले दिन राम नाम से गूंजी साइबर सिटी

जीएल शर्मा की माने तो सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन की बहुत आवश्यकता है। टीम दो-तीन महीने से सुंदरकांड के पाठ की तैयारी कर रही थी। भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की कृपा से अब यह सिलसिला आरंभ हो पाया है।

गुरुग्राम || साइबर सिटी के नाम से विश्व में प्रसिद्ध गुरुग्राम में मां दुर्गा के पहले नवरात्र पर एक अनूठा धार्मिक अनुष्ठान हुआ। इस अनुष्ठान में सुंदरकांड के 1008 पाठ का आरंभ किया गया। पहले पाठ का भव्य आयोजन भगवान परशुराम भवन में किया गया। जहां सैकड़ो राम भक्तों ने पहुंचकर इस अनूठे धार्मिक अनुष्ठान में अपनी भागीदारी निभाई। करीब 4 घंटे तक चले कार्यक्रम में गुरुग्राम के कौन-कौन से राम भक्त पहुंचे और श्री राम में हनुमान जी की कृपा के पात्र बने। सुंदरकांड पाठ के आयोजन से पहले हरियाणा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एम डेयरी सहकारी विकास प्रसंघ के पूर्व चैयरमेन जीएल शर्मा ने मुफ्त चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भी किया। इस चिकित्सा शिविर में विभिन्न बीमारियों के मरीजों की मुफ्त जांच की गई एवं उन्हें दवाइयां वितरित की गई। विभिन्न अस्पतालों के सहयोग से लगाए गए शिविर में  कई बीमारियों के विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। जीएल शर्मा की माने तो सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन की बहुत आवश्यकता है। टीम दो-तीन महीने से सुंदरकांड के पाठ की तैयारी कर रही थी। भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की कृपा से अब यह सिलसिला आरंभ हो पाया है। अगले 1 साल तक लगातार पूरे गुरुग्राम में सुंदरकांड के पाठ का सिलसिला जारी रहेगा। 

वहीं सुमित शर्मा की माने तो 1008 पाठ का संकल्प लिया गया है। लोगों के घरों से लेकर पार्को,  सामुदायिक केंद्रों, सामाजिक सार्वजनिक स्थानों जैसे धर्मशाला आदि में भी सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ-साथ आरडब्ल्यूए क्या इसमें सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने पहले पाठ के आयोजन में शामिल होने आए श्रद्धालुओं का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कहा कि सुंदरकांड का पाठ दुखों का हरण करने वाला और सुख दाता है। टीम ने जो संकल्प लिया है उसे पूरी निष्ठा और भक्ति भावना के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने अपनी टीम को आज के भव्य आयोजन  के लिए बधाई भी दी और कहां की साल भर तक गुरुग्राम में भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की भक्ति का सिलसिला बददस्तूर जारी रहेगा,  इससे बड़ी बात कोई नहीं हो सकती।