फर्जी प्रॉपर्टी आईडी पर रजिस्टरी करवाकर हड़पी करोड़ों की कस्टोडियन भूमि जमीन
480 वर्गगज जमीन की रजिस्टरी फर्जी प्रॉपर्टी आईडी और फर्ज अंतरण डीड 4131 से हुई है । यह कस्टोडियन भूमि है और इस करोड़ों रुपये की जमीन को हड़पने के लिए शुरु से अब तक सभी फर्जी दस्तावेज तैयर किए गए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे पहले अंतरण डीड 4131 फर्जी बनी हुई है।
चरखी दादरी || चरखी दादरी में फर्जी प्रॉपर्टी आईडी के जरिये रजिस्ट्री बनवाकर करोड़ो की कस्टोडियम भूमि हड़पने का मामला सामने आया है। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद सिटी थाना पुलिस ने नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संदीप फौगाट, पूर्व पार्षद बबली और उनके बेटे राजीव समेत रणबीर नंबरदार पर विभन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, दादरी शहर के वार्ड-10 निवासी दिनेश कुमार ने एसपी कार्यालय में एक शिकायत दी कि गत 15 मार्च 2023 को वसीका नंबर 7810 की 480 वर्गगज भूमि पूर्व पार्षद बबली देवी से मौजूदा पार्षद मनोज वर्मा की पत्नी सुनीता देवी के नाम हुई है। 480 वर्गगज जमीन की रजिस्टरी फर्जी प्रॉपर्टी आईडी और फर्ज अंतरण डीड 4131 से हुई है । यह कस्टोडियन भूमि है और इस करोड़ों रुपये की जमीन को हड़पने के लिए शुरु से अब तक सभी फर्जी दस्तावेज तैयर किए गए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि इससे पहले अंतरण डीड 4131 फर्जी बनी हुई है। बबली देवी को अंतरण डीड है वह राजू उर्फ राजीव पुत्र कंवरभान से आई है जबकि राजू व उसके परिवार के नाम ऐसी कोई जमीन नहीं है। जमीन हड़पने के लिए फर्जी गवाह व दस्तावेज तैयार किए गए। इस सारे खेल मे काफी आदमी शामिल हैं, जिनमें नगरपरिषद व कस्टोडियन विभाग के उच्च अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। वहीं नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट ने लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए उच्च स्तर पर जांच की मांग उठाई। सिटी पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले की जांच की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संदीप फौगाट, बबली, राजीव और रणबीर नंबरदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।