साइबर सिटी से फिर लापता हुए कोरोना संक्रमित मरीज...

गुरूग्राम में मोलाहेड़ा गांव से किराए पर रहने वाले पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज गायब हो गए है | सभी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पालम विहार थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया गया है | सभी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर पर ही आईसोलेट किया हुआ था |

साइबर सिटी से फिर लापता हुए कोरोना संक्रमित मरीज...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरूग्राम में जहां कोरोना के मरीजों में लगातार कमी आ रही है तो वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती ये सामने आ  खड़ी हुई है | मोलाहेड़ा गांव में किराए पर रहने वाले 5 कोरोना मरीज अपने किराए के मकान से गायब है | स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को होम आईसोलेट किया हुआ था | दरअसल 28 जुलाई को दीपक नाम के शख्स का कोरोना टेस्ट किया गया था जो कि पॉजिटिव आया | उसके बाद उसके साथ रहने वाले अन्य चार लोगों का भी टेस्ट कराया गया | सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ये सभी कोरोना पॉजिटिव आए | जिसके बाद सभी होम आईसोलेट रहने के आदेश जारी किए और घर के बाहर स्वास्थ्य विभाग ने पर्चा भी चश्पा कर दिया |

स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हे पता चला कि ये सभी घर से जा चुके है | जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें फोन पर संपर्क करने की बात कही तो सभी के फोन भी बंद थे | जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी के खिलाफ पालम विहार थाना में शिकायत दी | जिस आधार पर पुलिस ने इस मामले में सभी पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है | दीपक, विजय, वकील, संजय और विश्वामित्र  ये पांचों एक साथ मोलाहेड़ा गांव की बलबीर कॉलोनी में रहते थे | फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये अपील की जा रही है कि इस तरह के मामलों में जो लोग ऐसे फरार हो जाते है वो गलत है | क्यूकि वो अपने लिए ही नहीं बल्कि दूसरे के लिए भी खतरा बनते थे | इसी को ध्यान में रखते  हुए मामला दर्ज कराया गया है |