गुरुग्राम एन.एस.जी में पहुंची कोरोना महामारी...
साइबर सिटी में कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है ,इसका अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है कि देश की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली नेशनल सक्योर्टी गार्ड को भी कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है |
मानेसर सिथित एनएसजी में जब कोविड टेस्टिंग की गई तो उस जांच में 18 जवान पॉजिटिव मिले, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण थे | स्वास्थ्य विभाग ने तमाम 18 जवानो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट कर दिया | वही इनके सम्पर्क में आने वाले लोगो की भी टेस्टिंग की जा रही है |
वही इस मामले में सरकारी अस्पताल के पीआरओ डॉक्टर जे पी यादव की माने तो शुरुवाती तौर पर एनएसजी के 44 जवानो के कोविड टेस्ट सेम्पल लिए गए थे और इसी जांच में 18 जवानो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा सकी है |आपको बता दे कि साइबर सिटी में कोरोना महामारी ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ते हुए 11 दिन में 1471 मरीज में कोरोना संक्रमण को दर्ज किया गया है | ऐसे में जरूरत है महामारी के इस दौर में पूरी तरह एहतियात बरतने की।