गुरुग्राम की लाइफ लाइन पर कोरोना संकट...
साइबर सिटी की लाइफलाइन कही जाने वाली गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड को लॉकडाउन के दौरान काफी नुकसान झेलना पड़ा है. 2 साल पहले ही गुरुग्राम में इस बस सेवा की शुरुआत हुई थी, लेकिन 25 मार्च को लगे लॉकडाउन ने पब्लिक सेक्टर की इस बस सेवा को काफी नुकसान पहुंचाया. लॉकडाउन खुलने के बाद भी सिटी बस सेवा को कोई खास फायदा नहीं हुआ है |
पहले चलती थी 154 बसें, अब मात्र 68
लॉकडाउन में GMCBL को करोड़ों का नुकसान!
ग्राफिक्श यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास
गुरुग्राम मेट्रोपोलिटन सिटी बस लिमिटेड यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जैसे कोरोना को देखते हुए बसों में फ्री हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया है. बस में घुसते ही पहले यात्रियों को सैनिटाइज किया जा रहा है. उसके बाद ही अंदर आने की अनुमति दी जा रही है. साथ ही साथ बिना मास्क वाले व्यक्ति को बस में आने की अनुमति नहीं दी जा रही |