सहकारिता मंत्री ने 10 शिकायतों का किया निवारण, लापरवाह अधिकारियों की लगाई क्लास
सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार डा. बनवारी लाल ने कहा कि ग्रीवेंस में रखी गई शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर हल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रीवेंस में आने वाली जो शिकायतें लंबित पड़ी हुई है उनके संदर्भ में अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए है।
पलवल || सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने आज जिला सचिवालय पलवल के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक ली। इस अवसर पर भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल विधायक जगदीश नायर, पलवल विधायक दीपक मंगला,हथीन विधायक प्रवीण डागर,जिला उपायुक्त नेहा सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में 12 शिकायतों को रखा गया जिसमें 10 शिकायतों का मौके पर ही हल कर दिया गया जबकि 2 शिकायतों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए। सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार डा. बनवारी लाल ने कहा कि ग्रीवेंस में रखी गई शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर हल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रीवेंस में आने वाली जो शिकायतें लंबित पड़ी हुई है उनके संदर्भ में अधिकारियों को रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक में संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के हित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जनगणना और परिसीमन के बाद लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण से संबंधित कानून बहुत जल्द आकार लेगा। महिला आरक्षण बिल नारी सशक्तिकरण और महिला सम्मान की तरफ सरकार का ऐतिहासिक कदम है।