गुरुग्राम ई कॉमर्स कंपनी में अलीबाबा फैक न्यूज चलाने को लेकर विवाद...

दूनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा को गुरूग्राम की जिला अदालत ने फैक न्यूज चलाने के मामले में नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है | अलीबाबा चाइना की ई कॉमर्स कंपनी है | इस मामले में यूसी बराउजर पर ये खबर डाली गई थी | जिसपर कई सवाल उठे और अब विवाद इतना बढ़ गया है कि कोर्ट के दरवाजे तक ये मामला आ गया है |

गुरुग्राम ई कॉमर्स कंपनी में अलीबाबा फैक न्यूज चलाने को लेकर विवाद...

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || गुरूग्राम में दूनिया में दूसरे नंबर पर ई कॉमर्स की सबसे बड़ी कंपनी अलीबाबा पर जिला अदालत की तलावर लट गई है | गुरूग्राम में अलीबाबा का हैड़ ऑफिस है | यूसी बराउजर  पर 2017 और 2018 में कुछ खबरे डाली गई थी | जिसके बाद खबरों को लेकर विवाद हुआ | जिसमें कंपनी में ही काम करने वाले पुष्पेंद्र परमार ने इस बात का विरोध किया था कि इस तरह की गलत खबर चलने के कारण लोगों में गलत मैसेज गया है | जिसके बाद कंपनी के प्रबंधन ने पुष्पेंद्र परमार को इस विरोध करने के चलते कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया | पुष्पेंद्र परमार ने इस पूरे मामले को लेकर जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया और ये याचिका लगाई कि यूसी बराउजर और यूसी वैब पर इस तरह की खबर गलत डाली गई | गलत खबर चलने के कारण इंटरनेशनल लेवल पर गलत मैसेज गया |

वकील अतुल अहलावत ने 20 जुलाई को गुरुग्राम कोर्ट में सिविल सूट फाइल किया था। 56 पेज के सूट में वकील ने आरोप लगाया की 30 अक्तूबर 2017 को पुष्पेंद्र परमार को कंपनी ने बिना नोटिस के बाहर का रास्ता दिखा दिया था | इसकी एवज में वकील ने दस्तावेज अदालत में पेश किए | जिसमें आरोप है की चीनी कंपनी ने कई फर्जी, तथ्यहीन व देश विरोधी खबरें प्रसारित की | वकील अहलावत ने कोर्ट को बताया की कंपनी की ओर से एक पोस्ट डालकर कहा गया था कि आज आधी रात से देश में दो हजार के नोटों पर प्रतिबंध लग रहा है... इसके अलावा अभी-अभी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया है | देशों के बीच सीमा पर गोलीबारी की बात कही गई थी | ऐसी कई भ्रामक खबरें प्रसारित की गई। परमार ने कंपनी पर दो करोड़ के हर्जाने की मांग की | सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सोनिया श्योकंद की अदालत ने तथ्यों के आधार पर दो कंपनियों, संस्थापक जैक मा सहित 12 लोगों को नोटिस जारी कर दिया |