नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर
नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा ने बैठक में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं से किया सलाह व मश्वरह
Charkhi Dadri (Pardeep Sahu)। दादरी शहर की अग्रसेन धर्मशाला में नगर परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा ने बैठक में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं की नब्ज टटोली। उन्होंने परिषद चुनाव में चेयरमैन व पार्षद पदों पर जिताऊ उम्मीदवारों की संभावनाओं पर चर्चा की।बैठक में कांग्रेस पर्यवेक्षक के सामने पूर्व पार्षद वीरेंद्र पप्पू सांगवान, बलराज फौगाट, मनोज यादव ने दादरी नगर परिषद चेयरमैन पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की। रणधीर सिंह धीरा ने कहा कि बैठक में उपस्थित बड़ी संख्या में बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं की उपस्थिति से यह साफ जाहिर हो चुका है कि दादरी नगर के मतदाता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुके है। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। भाजपा के शासन काल में प्रदेश के सभी छोटे बड़े शहरों की हालत बेहद दयनीय बन चुकी है। सभी शहरों में दूषित जलभराव, ठप सीवरेज सिस्टम, टूटी सडक़ें, सफाई व्यवस्था के दम तोडऩे से वहां के नागरिकों को बेहद दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इन हालातों में अब यह साफ हो चुका है कि केवल कांग्रेस ही शहरों, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करवा सकती है।रणधीर धीरा ने स्पष्ट किया है कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरा किया है। फिलहाल कार्यकर्ताओं से सिंबल पर चुनाव लडऩे का लेकर चर्चा हुई है। वहीं चेयरमैन प्रत्याशियों द्वारा अपना पक्ष भी रखा है, जिसे पार्टी हाईकमान को भेज दिया जाएगा। साथ ही कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को घर-घर जाकर आम नागरिकों को पार्टी की नीतियों से अवगत करवाना होगा। कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव मैदान में काम करें।