कांग्रेस नागनाथ व बीजेपी को सांपनाथ - इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला
केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि अध्यादेशों को लेकर इनेलो राष्टÑीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस को नागनाथ और बीजेपी को सांपनाथ बताया। दोनों ही पार्टियां आपस में सांठगांठ करके एक दूसरे का विरोध करती हैं, जबकि अंदर से एक यह हैं। यह किसान विरोधी अध्यादेश कांग्रेस की दे हैं |
अम्बाला (अंकुर कपूर) || केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि अध्यादेशों को लेकर इनेलो राष्टÑीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस को नागनाथ और बीजेपी को सांपनाथ बताया। दोनों ही पार्टियां आपस में सांठगांठ करके एक दूसरे का विरोध करती हैं, जबकि अंदर से एक यह हैं। यह किसान विरोधी अध्यादेश कांग्रेस की दे हैं और यदि कांग्रेस 2013 में यह बिल लेकर न आती तो आज यह अध्यादेश लागू न होते। कांग्रेस को केवल इस मामले में उंगली कटाकर शहीद होना चाहती है। पिपली में हुए लाठीचार्ज पर अभय ने कहा कि सारी मीडिया दिखाया कि किसी तरह किसानों पर लाठियां बरसाई गई। अनिल विज पर टिप्पणी करते हुए अभय ने कहा कि यहां तुम्हारा दाडी वाला सारा दिन झूठ बोलता है। इस दौरान इनेलो पदाधिकारियों ने रोष मार्च निकालते हुए डीसी आफिस पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
जब भाजपा सरकार ने किसान विरोधी अध्यादेशों को लेकर दस्तावेज तैयार किए थे, इनेलो ने उसी समय विरोध किया था। कांग्रेस के लोग उंगली कटाकर शहीद होना चाहते हैं। यह अध्यादेश कांग्रेस की देन है। यह बिल कांग्रेस 2013 में लेकर आई थी। उस समय बीजेपी विरोध कर रही थी। कांग्रेस की अपनी सहयोगी पार्टियों ने इसका विरोध किया था। यदि कांग्रेस यह बिल न लेकर आती तो किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदी जाती और किसानों का एक एक दाना खरीदना सरकार की मजबूरी हो जाती। लोकसभा के दौरान कांग्रेस के सांसद हाउस छोड़कर चले गए, ताकि उनका कोई सांसद इस बिल के समर्थन में वोट न करें। कांग्रेस व बीजेपी मिलकर देश से किसान को खत्म करना चाहती है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि अध्यादेशों को लेकर इनेलो राष्टÑीय महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कांग्रेस को नागनाथ और बीजेपी को सांपनाथ बताया। दोनों ही पार्टियां आपस में सांठगांठ करके एक दूसरे का विरोध करती हैं, जबकि अंदर से एक यह हैं।
पिपली में किसानों पर किसी तरह लाठीचार्ज हुआ है यह सारा मीडिया ने दिखाया है, लेकिन अनिल विज पर टिप्पणी करते हुए अभय ने कहा कि यहां तुम्हारा दाडी वाला सारा दिन झूठ बोलता है। विज पर टिप्पणी करते हुए अभय ने कहा कि वह बताए कि उन्होंने कब हल चलाया। वह तो केवल थड़े पर बैठकर चाय पी सकते हैं। किसानों की बात करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि देश का किसान कितनी मुश्किलों के साथ फसल पाकर देश का पेट भरने का काम कर रहा है।