सड़क ऊंची उठाने के विरोध में कॉलोनी वासियों ने दिल्ली रोहतक रोड़ किया जाम
लोगों का कहना है कि सड़क ऊंचा उठने से पहले पानी की निकासी का इंतजाम किया जाना चाहिए था, जो उनकी कालोनी में नहीं है और इस सड़क के ऊंचा उठने के कारण उनकी कालोनी में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। जिस वजह से उन्हें रोड जाम का कदम उठाना पड़ा है।
रोहतक || दिल्ली रोहतक रोड पर शीला बाईपास चौक के नजदीक सड़क को ऊंचा उठाने का काम चल रहा है। जिसके चलते आसपास की कॉलोनियों के रहने वाले लोगों में गुस्सा है। यह कॉलोनी वासी मानते हैं कि सड़क ऊंचा उठने के बाद कॉलोनी में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। इसके बारे में वह जिला प्रशासन को कई बार अवगत करा चुके हैं। लेकिन जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज विशाल नगर और लक्ष्मी नगर कॉलोनी के निवासियों ने सड़क जाम कर दी। जिसके चलते लोगों को तो परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन प्रशासन की ओर से वाहनों को डाइवर्ट कर दिया गया। लोगों का कहना है कि सड़क ऊंचा उठने से पहले पानी की निकासी का इंतजाम किया जाना चाहिए था, जो उनकी कालोनी में नहीं है और इस सड़क के ऊंचा उठने के कारण उनकी कालोनी में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। जिस वजह से उन्हें रोड जाम का कदम उठाना पड़ा है। इसके बारे में वह कई बार अधिकारियों और प्रशासन से मिलकर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब वह देखते हैं कि अधिकारी इस मामले में क्या समाधान निकलते हैं। हालांकि यह लोग रोड जाम की वजह से परेशान हो रहे लोगों से माफी भी मांग रहे हैं।