गुरुग्राम के पालम विहार में कॉलोनाइजर का बोलबाला
साईं सोसाइटी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राकेश राणा ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कॉलोनाइजर खुद तो महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमते हैं लेकिन मजबूर और लाचार लोगों की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा कर लेते हैं तो वहीं राकेश राणा की माने तो चूंकि हरियाणा में रजिस्ट्रियां बंद हैं और करीब 80% लोगों के पास जीपीए एसपीए है। इसलिए ये किसी की भी प्रॉपर्टी पर आसानी से कब्ज़ा कर उस पर मालिकाना हक जताना शुरू कर देते हैं।
गुरुग्राम || गुरुग्राम के पालम विहार से लगते उपवन रेल सोसाइटी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कॉलोनाइजर पर काफी गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता की माने तो 2005 में उन्होंने यहां एक प्लॉट खरीदा था। 2023 में जब ये लोग इस पर कंस्ट्रक्शन शुरू करने लगे तो पता चला कि एक कॉलोनाइजर ने इनके द्वारा की गयी बाउंडरी वॉल को हटा कर अपनी बाउंडरी वॉल कर ली और अब उस पर कब्ज़ा करने के मकसद से लोकल पुलिस के साथ मिल कर इन लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। शिकायतकर्ता दिनेश शर्मा की माने तो उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। तो वहीं साईं सोसाइटी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राकेश राणा ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कॉलोनाइजर खुद तो महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमते हैं लेकिन मजबूर और लाचार लोगों की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा कर लेते हैं तो वहीं राकेश राणा की माने तो चूंकि हरियाणा में रजिस्ट्रियां बंद हैं और करीब 80% लोगों के पास जीपीए एसपीए है। इसलिए ये किसी की भी प्रॉपर्टी पर आसानी से कब्ज़ा कर उस पर मालिकाना हक जताना शुरू कर देते हैं। वहीं भाजपा नेता जवाहर यादव की माने तो आज ही उनके संज्ञान में यह मामला आया है और पीड़ितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा फिर आरोपी बेशक किसी भी पार्टी का क्यों ना हो। गुरुग्राम जैसे शहर में कॉलोनाइजर की मनमानी के आरोप पहली बार नहीं लगे हैं। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। चूंकि अब ये मामला मौजूदा सरकार के दिग्गज नेता के पास पहुंचा है तो देखना होगा की आने वाले वक्त में पीड़ितों को इंसाफ कैसे मिल पाता है। हालांकि भाजपा नेता यह आश्वासन जरूर देने में लगे कि किसी भी सूरत में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जी जाएगी और ये सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी के साथ भी अन्याय ना हो।