सफाई कर्मचारियों ने एडीसी व नप ईओ की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकालकर फूंका पुतला

नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि सफाई कर्मचारी पांच दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर थे, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को माने जाने की तरफ कोई सकारात्मक रूख नहीं दिखाया। जिसके विरोध स्वरूप सफाई कर्मचारियों ने शव निकालकर रोष जताया। उन्होंने कहा कि 29 अक्तूबर 2022 व 5 अप्रैल 2023 को दो बार सरकार से समाझौता वार्ता हो चुकी है, उस दौरान सरकार ने उनकी मांगों को जायज बताया था, लेकिन उसके बावजूद भी मांग माने जाने का नोटिफिकेशन जारी नहीं कर रही।

भिवानी || अपनी विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के समक्ष नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर सफाई कर्मचारी पिछले 5 दिनों से क्रमिक हड़ताल पर थे। इसके बावजूद भी सरकार की तरफ से उनकी मांगों क प्रति कोई सकारात्मक रूख ना आने से गुस्साएं सफाई कर्मचारियों ने क्रमिक हड़ताल के 5वें दिन शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन किया तथा अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर परिषद के ईओ की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाली तथा वैश्य कॉलेज चौक पर पुतला फूंका। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती उनका संघर्ष यू ही जारी रहेगा। इसके अलावा 15 अक्तूबर को रोहतक में होने वाली रैली के दौरान ओर भी बड़े आंदोलन की घोषणा होगी। इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि सफाई कर्मचारी पांच दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर थे, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को माने जाने की तरफ कोई सकारात्मक रूख नहीं दिखाया। जिसके विरोध स्वरूप सफाई कर्मचारियों ने शव निकालकर रोष जताया। उन्होंने कहा कि 29 अक्तूबर 2022 व 5 अप्रैल 2023 को दो बार सरकार से समाझौता वार्ता हो चुकी है, उस दौरान सरकार ने उनकी मांगों को जायज बताया था, लेकिन उसके बावजूद भी मांग माने जाने का नोटिफिकेशन जारी नहीं कर रही। दानव ने कहा कि वे बार-बार सरकार की वायदाखिलाफी से तंग आ चुके है तथा मजबूरन कड़ा फैसले लेने पर विवश है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी उनका संघर्ष यू ही जारी रहेगा तथा 15 अक्तूबर को रोहतक में होने वाली रैली ओर भी बड़े संघर्ष की घोषणा की जाएगी। पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि वे नहीं चाहते कि उनकी हड़ताल हो तथा जनता को परेशानियां बढ़े, लेकिन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर सरकार के प्रतिनिधि सफाई कर्मचारियों को हड़ताल करने पर विवश कर रहे है।

पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि उनकी मांगों में 29 अक्तूबर 2022 व 5 अप्रैल 2023 के समझौते में मानी गई मांगें को पूरा करने, सफाई एवं सीवर मेनो के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति, समान काम-समान वेतन, न्यूनतम वेतन 24 हजार देन व झाडू भत्ता, सफाई भत्ता, वर्दी, जूते तेल व साबुन आदि की सुविधा देने, ईएसआई, ईपीएफ का लाभ देने, पुरानी पेंशन बहाल करने, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने, ठेकों में लगे कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने, डिमिशनिंग कॉडर में डाले गए पदों को बाहर करने, छटनी किए गए कर्मचारियों को बहाल करने, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों व फायरमैन एवं ड्राइवरों के नए पद सृजित करने, योग्यता पूरी करने पर फायर ऑपरेटरों के पदों पर फायर ड्राईवर व फायर मैनों को समायोजित किए जाने, वेतन विसंगतियां दूर करने, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियसों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट या आवासीय सुविधा दिए जाने की मांग है।