छोटी कांशी भिवानी का रेलवे स्टेशन अब होगा विकसित स्टेशनों की श्रेणी में शुमार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों सहित हरियाणा प्रदेश के 15 रेलवे स्टेशनों के पुर्ननिर्माण की आधारशिला रखी। हरियाणा के इन 15 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास पर 608 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर शिक्षा तथा कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत भी किया गया।
भिवानी || अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 1962 में बने भिवानी के रेलवे स्टेशन को 17 करोड़ रूपयों की लागत से इसके पुर्ननिर्माण करने की परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर बीकानेर मंडल के रेलवे अधिकारी, भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने प्रधानमंत्री को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सुना तथा इस शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों सहित हरियाणा प्रदेश के 15 रेलवे स्टेशनों के पुर्ननिर्माण की आधारशिला रखी। हरियाणा के इन 15 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास पर 608 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर शिक्षा तथा कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमृत भारत स्टेशन की श्रृंखला के पुर्नविकास का शुभारंभ करके देश को रेलवे के क्षेत्र में बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि देश के 508 रेलवे स्टेशनों का प्रधानमंत्री द्वारा एक साथ शुभारंभ किया गया है। इन सभी स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी और उनकी यात्रा भी आरामदायक हो जाएगी। प्रीतम अग्रवाल ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना पूरी होने के बाद ना केवल रेल सुविधाओं का विकास होगा, बल्कि पर्यटन को भी अच्छा बढ़ावा मिलेगा। एक स्टेशन की छत के तले यात्रियों को अधिकांश सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के तीन रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल द्वारा शुमार किया गया है। इनमें हिसार, सिरसा व भिवानी को शामिल किया गया है।
इस मौके पर भिवानी निवासी महाबीर, नवीन गुप्ता, धीरज सैनी, विनोद अत्री व सुमन शर्मा ने बताया कि छोटी कांशी के नाम से विख्यात भिवानी शहर को रेलवे के माध्यम से विभिन्न औद्योगिक शहरों से जोड़ा गया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिवानी के रेलवे स्टेश्र के पुर्ननिर्माण की आधारशिला रख इसे आधुनिक स्टेशन के रूप में विकसित करने की तरफ कदम बढ़ाया है, यह भिवानीवासियों के लिए गौरव की बात है।