चरखी दादरी : 5 लाख की चरस के साथ दो युवक काबू...
दादरी सीआईए वन ने महेंद्रगढ़ रोड पर गांव मंदोली के समीप इवोन कार में सवार दो युवकों से 6 किलोग्राम चरस बरामद की है। बरामद चरस की मार्केट वैल्यू करीब 5 लाख रुपए बताई गई है। फिलहाल दोनों आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाने के बाद ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद पूछताछ में नशे का बड़ा रेकेट का भंडाफोड़ हो सकता है।
चरखी दादरी (प्रदीप साहू) || दादरी सीआईए वन ने महेंद्रगढ़ रोड पर गांव मंदोली के समीप इवोन कार में सवार दो युवकों से 6 किलोग्राम चरस बरामद की है। बरामद चरस की मार्केट वैल्यू करीब 5 लाख रुपए बताई गई है। फिलहाल दोनों आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाने के बाद ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद पूछताछ में नशे का बड़ा रेकेट का भंडाफोड़ हो सकता है।
सीआईए पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक नशे की बड़ी खेप के साथ दिल्ली से दादरी में सप्लाई कर रहे हैं। सूचना के आधार पर सीआईए इंचार्ज हितेंद्र दांगी की अगुवाई में टीम ने महेंद्रगढ़ रोड पर गांव मंदोली के समीप छापेमार कार्रवाई करते हुए इवाने कार को रूकवाकर तलाशी की। तलाशी में कार से 6 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर हिरासत में लिया। डीएसपी बली सिंह ने बताया कि गांव मंदोली निवासी संदीप उर्फ टैणू व उसका साथी विकास इवोन कार में दिल्ली से दादरी चरस की सप्लाई करने आ रहे थे। इसी दौरान सीआईए टीम ने दोनों को काबू कर करीब 5 लाख रुपए की चरस बरामद की है। हिरासत में लिए दोनों युवकों का कोरोना टेस्ट करवाने के बाद कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस पूछताछ में नशे के कारोबार का बड़े स्तर पर भंडाफोड़ हो सकता है।