चरखी दादरी || खेल ग्राउंड की चारदीवारी के निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री लगाने पर भड़के ग्रामीण!
चरखी दादरी || जिला के गांव घसोला के खेल ग्राउंड की चारदीवारी निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रोष जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए सरकार व प्रशासन से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
चरखी दादरी || जिला के गांव घसोला के खेल ग्राउंड की चारदीवारी निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रोष जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए सरकार व प्रशासन से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। खिलाड़ियों ने कहा कि आंखों देखी मक्खी नहीं खाने की बात कहते हुए अल्टीमेटम दिया कि कार्रवाई नहीं की गई तो निर्माण कार्य रोकते हुए आंदोलन शुरू किया जाएगा।
बता दें कि सरकार द्वारा गांव घसोला के खेल ग्राउंड की चारदीवारी का निर्माण के लिए 24 लाख 50 हजार रुपए की राशि अलाट की गई है। गांव घसाेला में प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ी ग्रामीणों के साथ खेल ग्राउंड में पहुंचे और घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण के दौरान घटिया किस्म की ईंटें दिखाते हुए नियमों को तक पर रखकर चारदीवारी का निर्माण कार्य कर रहा है। आरोप है कि विभाग द्वारा बनाए गए नक्शे को नजरअंदाज करके निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि जांच करवाने को लेकर सोमवार को जिला उपायुक्त से मुलाकात करके सैंपल भरवाने की मांग की जाएगी।