चरखी दादरी - संत कबीर की फोटो फाड़ने के विरोध में सड़कों पर उतरा अनुसूचित वर्ग!
चरखी दादरी || निरंकारी सत्संग धाम जयपुर के सेवक द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव आकर संत कबीर दास का फोटो फाड़ने के विरोध में अनुसूचित वर्ग सड़कों पर उतर आया है। एससी समाज के लोगों ने जहां प्रदर्शन कर लघु सचिवालय पहुंचकर एसपी को केस दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग उठाई वहीं अल्टीमेटम दिया कि ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चिंगारी हरियाणा के चरखी दादरी से उठेगी।
चरखी दादरी || निरंकारी सत्संग धाम जयपुर के सेवक द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव आकर संत कबीर दास का फोटो फाड़ने के विरोध में अनुसूचित वर्ग सड़कों पर उतर आया है। एससी समाज के लोगों ने जहां प्रदर्शन कर लघु सचिवालय पहुंचकर एसपी को केस दर्ज करने व गिरफ्तारी की मांग उठाई वहीं अल्टीमेटम दिया कि ठोस कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चिंगारी हरियाणा के चरखी दादरी से उठेगी।
बता दें कि संत कबीर की फोटो फाड़ने के विरोध में जन परिवर्तन यूथ एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष जसवीर बॉक्सर की अगुवाई में अनेक एससी समाज के संगठन दादरी के रोज गार्डन में एकजुट हुए। यहां पर उन्होंने निरंकारी सत्संग धाम जयपुर के सेवक पवन दास द्वारा संत कबीर के पोस्टर फाड़ने का विरोध जताया और प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। लघु सचिवालय में एसपी नितिका गहलोत को कार्रवाई बारे ज्ञापन सौंपा गया।
समाज की नेता जसवीर बॉक्सर ने कहा कि निरंकारी सत्संग धाम जयपुर के सेवक पवनदास द्वारा संत कबीर का फोटो फाड़कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए ही संत कबीर के पोस्टर फाड़े गए हैं जो समाज सहन नहीं करेगा। एससी समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए केस दर्ज करने, तुरंत गिरफ्तारी व सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है। अगर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आमरण अनशन कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन की चिंगारी दादरी से शुरू होकर प्रदेश व देश में पहुंचेगी।