चरखी दादरी - बाढड़ा में कांग्रेसियों के हंगामे के बाद एक मंच पर नजर आए नेता व कार्यकर्ता!
चरखी दादरी || कांग्रेस में गुटबाजी के चलते जहां एक दिन पहले दादरी के बाढड़ा में लोकसभा प्रभारी हंसमुख चौधरी के समक्ष कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया और एक-दूसरे नेताओं के पक्ष व विरोध में जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाये वहीं झोझू कलां में हुई मीटिंग में सभी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता एक मंच पर नजर आए।
चरखी दादरी || कांग्रेस में गुटबाजी के चलते जहां एक दिन पहले दादरी के बाढड़ा में लोकसभा प्रभारी हंसमुख चौधरी के समक्ष कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया और एक-दूसरे नेताओं के पक्ष व विरोध में जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाये वहीं झोझू कलां में हुई मीटिंग में सभी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता एक मंच पर नजर आए। मीडिया में आई खबरों के बाद मीटिंग लेने पहुंचे लोकसभा प्रभारी ने सभी नेताओं को गुटबाजी छोड़कर एकजुट होते हुए आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कार्य करने का संकल्प दिया। साथ ही कहा कि संगठन की मजबूती से ही पार्टी की जीत का आधार तय होगा।
बता दें कि बाढड़ा के बाद झोझू कलां में कार्यकर्ता मीटिंग लेने पहुंचे कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी हंसमुख चौधरी ने स्पष्ट किया कि कोई नारेबाजी नहीं करेगा और सब एक होकर कांग्रेस पार्टी के लिए धरातल पर कार्य करेंगे। हंसमुख चौधरी ने एक बार फिर से स्पष्ट किया कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है, कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के प्यार में नारेबाजी करन गुटबाजी का हिस्सा नहीं है। मीटिंग में लोकसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव जीतने का संकल्प दिलाया और कहा कि नारों से चुनाव नहीं जीते जाते बल्कि ग्राउंड पर मेहनत करेंगे तो सफलता मिलेगी। वहीं पूर्व सीपीएस रणसिंह मान ने कहा कि आवेश में कुछ कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए थे। कांग्रेस एक होकर चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है और दूरी बना चुके पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ने का भी अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी की केंद्र व प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सब एक होकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे।