सोहना थाने के समीप चेन स्नेचरो ने चलाई गोलियां...

सोहना में इस समय बदमाशों का जमकर आतंक है बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आज दिनदहाड़े बाइक पर सवार बदमाशों ने एक महिला की चेन छीनने का प्रयास किया ।जब महिला व उसके भाई ने इसका विरोध किया तो बाइक पर सवार बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी ।गनीमत यह रही कि गोली महिला के भाई के पास से होती हुई निकल गई। इस बीच आसपास जमा लोगों ने बदमाश को दबोच लिया ।वही दूसरा बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया ।यह मामला सोहना थाने से मात्र 500 मीटर दूर ही घटित हुआ ।हैरानी की बात यह है कि 20 मिनट तक भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची व भीड़ ने आरोपी को पकड़े रखा। व उसके हथियार को भी अपने में कब्जे में ले लिया ।हालांकि कुछ समय पहले भी थाने के ठीक समय सामने सरपंच पर दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली चला दी थी।

सोहना थाने के समीप चेन स्नेचरो ने चलाई गोलियां...

सोहना (संजय राघव) || सोहना में इस समय बदमाशों का जमकर आतंक है ।अगर पुलिस की सुरक्षा की बात करें तो कहीं दूर तक आम नागरिकों की सुरक्षा नजर नहीं आती ।ऐसा ही मामला सोमवार की शाम को देखने को मिला जब एक महिला अपने भाई के साथ बाजार में शॉपिंग के लिए आई उस समय बाइक पर सवार दो  बदमाशों ने उसकी चेन को छीनने का प्रयास किया ।

लेकिन उनके हाथ चेन नहीं आई जब उसके भाई  व  महिला ने आरोपियों का पीछा किया तो आरोपियों ने देवीलाल स्टेडियम के सामने महिला व युवक पर गोली चला दी ।इस बीच काफी भीड़ जमा हो गई वह एक बदमाश को वहीं दबोच लिया वही दूसरा बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। महिला ने बताया कि वह  गांव दमदमा के रहने वाली है वह अपने भाई के साथ शॉपिंग करने के लिए बाजार आई थी उस समय इन दोनों युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया |

पुलिस को सूचना मिलने के बाद करीब 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची हैरानी की बात यह है की वारदात  से मात्र 500 मीटर दूर ही सोहना थाना है वहां से यहां तक पुलिस के आने में 20 मिनट लगे ।इस दौरान भीड़ ने आरोपी को पकड़े रखा ।लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वही उसे दूसरे आरोपी की भी पूछताछ कर रही है