10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह आयोजित
कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि जेई भरत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिला प्रधान प्रहलाद राय सोनी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णकार सेवा परिषद के जिला प्रधान हरिचरण वर्मा एवं संरक्षक सेवानिवृत्त तहसीलदार नरेश वर्मा ने की। मंच संचालन डा. सुंदर सिंह शिलवंत व केके वर्मा ने किया।
भिवानी || स्थानीय नया बाजार स्थित श्याम बाबा मंदिर के नजदीक अंचल सदन में रविवार को स्वर्णकार सेवा परिषद द्वारा सोनी समाज की प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 10वीं व 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 19 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों के भागीदार 9 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि जेई भरत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के जिला प्रधान प्रहलाद राय सोनी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर्णकार सेवा परिषद के जिला प्रधान हरिचरण वर्मा एवं संरक्षक सेवानिवृत्त तहसीलदार नरेश वर्मा ने की। मंच संचालन डा. सुंदर सिंह शिलवंत व केके वर्मा ने किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि जेई भरत सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को मंच मिलने के साथ उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है, जिससे वे भविष्य में आयोजित होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में ओर भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए समाज का नाम रोशन करते है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को देश का भविष्य कहा जाता है तथा यदि युवा वर्ग सक्षम एवं शिक्षित होता तो देश का भविष्य निश्चित रूप से स्वर्णिम होगा। इस मौके पर सेवानिवृत्त न्यायधीश वेदप्रिय एवं विनोद छपारिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य तय कर मेहनत करनी चाहिए, ताकि सफलता को हासिल किया जा सकें।