स्वस्थ भारत की बुनियाद को मजबूती देगा केंद्र का मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम: संदीप सिंह

राज्य मंत्री संदीप सिंह सरकारी अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है आयुष्मान भारतीय योजना के तहत निर्धन परिवारों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है

पिहोवा || राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि बच्चों के टीकाकरण के लिए शुरू किया गया। केंद्र सरकार का मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम स्वस्थ भारत की बुनियाद को मजबूती देगा। इस योजना से उन बच्चों तक भी लाभ पहुंचेगा। जिनके परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। राज्य मंत्री संदीप सिंह सरकारी अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है। आयुष्मान भारतीय योजना के तहत निर्धन परिवारों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयास से जल्दी पिहोवा के सरकारी अस्पताल की नई बिल्डिंग में भी काम शुरू किया जाएगा। इसके शेष कार्य को पूरा करने के लिए 6 करोड रुपए के बजट को स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि दवाइयों की कमी को पूरा करने के लिए अब अस्पताल लोकल स्तर पर भी खरीद कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें जिला हेडक्वार्टर से अनुमति लेनी होगी। इससे आम लोगों को दवाइयों की उपलब्धता में आसानी रहेगी।