साइबर सिटी वासियों और श्याम प्रेमियों को केंद्र सरकार ने दी सौग़ात

श्याम प्रेमियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डीपी गोयल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से गुहार लगाई। इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्या बहन डॉ सुधा यादव से भी मुलाकात कर आम जन की समस्या से अवगत करवाया। गुरुग्रम वासियो की जायज मांग को देखते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिल्ली से जैसलमेर के लिए ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी।

गुरुग्राम || खाटू श्याम के दर्शन को जाने वाले भगतो की वर्षों पुरानी मांग को रेल मंत्रालय ने पूरा करते हुए श्याम प्रेमियों के लिए दिल्ली से जैसलमेर के लिए ट्रेन संचालन  शुरू कर दिया है। इस ट्रेन के चलने से श्याम प्रेमियों के साथ-साथ दिल्ली से जैसलमेर तक कि यात्रा करने वाले यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल गुरुग्राम के लोग पिछले काफी समय से दिल्ली से जैसलमेर वाया रिंग्स के लिए रेल की मांग कर रहे थे। जिसमें सफर कर वह लोग बाबा खाटू श्याम के धाम पहुँच सके। क्योंकि गुरुग्राम से खाटू श्याम जाने के लिए केवल एक ही बस थी, जिसके चलते श्याम प्रेमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। श्याम प्रेमियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डीपी गोयल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से गुहार लगाई। इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्या बहन डॉ सुधा यादव से भी मुलाकात कर आम जन की समस्या से अवगत करवाया। गुरुग्रम वासियो की जायज मांग को देखते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिल्ली से जैसलमेर के लिए ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी। शुक्रवार को ट्रेन दिल्ली से जैसलमेर के लिए रवाना हो गई। गुरुग्रम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डीपी गोयल ओर समाज सेवी नवीन गोयल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री एवम गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह व केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्या बहन डॉ सुधा यादव का गुरुग्राम की जनता की तरफ़ से आभार व्यक्त किया।