केन्द्रीय माल एवं सेवा कर मंडल भिवानी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत लोगों को 1 करोड़ रुपए के इनाम के साथ कई और इनाम भी मिलेंगे। इस योजना में हर महीने सरकार 800 लोगों को चुनेगी। यह 800 लोग वो होंगे जिन्हे हर महीने अपना जीएसटी बिल (GST Bill) अपलोड करेंगे। इन 800 लोगों को 10,000 रुपये का ईनाम मिलेगा।
भिवानी || केन्द्रीय माल एवं सेवा कर मण्डल भिवानी द्वारा उपभोगताओं को जागरूक करने के लिए जन संपर्क अभियान चलाया गया। जिसमे उपभोगताओं को मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम के बारे में बताया गया जोकि केन्द्रीय सरकार द्वारा 01 सितंबर 2023 से शुरू की गई है। इस संबंध मे श्री गुरदीप सिंह, सहायक आयुक्त, को केन्द्रीय माल एवं सेवा कर मण्डल भिवानी ने स्कीम के बारे मे विस्तार से बताया। इस स्कीम की घोषणा भारत सरकार द्वारा की गई है कि मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत लोगों को 1 करोड़ रुपए के इनाम के साथ कई और इनाम भी मिलेंगे। इस योजना में हर महीने सरकार 800 लोगों को चुनेगी। यह 800 लोग वो होंगे जिन्हे हर महीने अपना जीएसटी बिल (GST Bill) अपलोड करेंगे। इन 800 लोगों को 10,000 रुपये का ईनाम मिलेगा। इन 800 लोगों के अलावा सरकार 10 ऐसे लोगों को भी सिलेक्ट करेगी जिन्हें इनाम के तौर पर 10 लाख रुपये की राशि मिलेगी। 1 करोड़ रुपए की राशि का लाभ केवल 2 लोगों को मिलेगा जिसका ड्रॉ हर तीन महीने में होगा। इस योजना का लाभ केवल उन ही उपभोगताओं को मिलेगा जो अपना जीएसटी बिल मेरा बिल मेरा अधिकार App पर अपलोड करेंगे। इसके लिए उपभोगताओं को मेरा बिल मेरा अधिकार के ऐप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। इसके अलावा वह web.merabill.gst.gov.in पर भी जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं। व्यापारियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 200 रुपये का जीएसटी बिल अपलोड करना होगा।