सोनीपत में दो पुलिसकर्मियों के बेरमही हत्याकांड का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार...
सोनीपत में दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आज एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने प्रेस कांफ्रेंस की और पूरे मामले की जानकारी दी, एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपी है, जिसमें अमित नाम के बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है, जबकि संदीप नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है, विकास नाम का शख्स कल जींद में मुठभेड़ के बाद फ़रार हो गया, सभी बदमाश शराब पीने यहां आए थे। सभी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोनीपत (सुनील कुमार) || सोनीपत पुलिस की गिरफ्त में दिखाई देने वाला यह शख्स जींद का रहने वाला संदीप है इस शख्स ने अपने साथी अमित व अन्य साथियों के साथ मिलकर गोहाना में दो पुलिसकर्मियों रविंद्र और कप्तान सिंह को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद सीआईए 2 इंचार्ज अनिल व साइबर सेल इंस्पेक्टर प्रशांत को अमित व विकास ने चाकूओं से गोदकर मौत के घाट उतारने की कोशिश भी की, लेकिन बाद में पुलिस फायरिंग में अमित मारा गया।
एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे दो बहादुर सिपाही रविंदर और एसपीओ कप्तान सिंह जब बुटाना चौकी के अंतर्गत गश्त पर थे तो वहां पर पहले से ही मौजूद अमित संदीप उसके अन्य 4 साथी गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे हमारे बहादुर सिपाहियों में उन सभी को शराब पीने से रोका तो अमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों पर चाकू से हमला किया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया, बाद में जब हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे थे तब हमारी सीआईए टू की टीम को उस गाड़ी का पता चला तो हमारी टीम गाड़ी मालिक तक पहुंची गाड़ी मालिक ने बताया कि मैंने वह गाड़ी संदीप नाम के एक शख्स को भेज रखी है हमारी एक टीम संदीप के घर पर पहुँची तो संदीप के घर में मौजूद संदीप और अमित ने हमारी टीम पर भी हमला किया जिसमें हमारे सीआईए टू इंचार्ज अनिल साइबर सेल इंचार्ज प्रशांत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मंदीप हेड कांस्टेबल राजेश को चाकू लगे और बाद में हमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए अमित को मौके पर ही मार गिराया और विकास नाम का एक साथ भागने में कामयाब हो गया लेकिन हमने संदीप को रोके ही पकड़ लिया, रविंदर और कप्तान सिंह के हत्या में छह आरोपी शामिल है जो अन्य चार आरोपी बचे हैं उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, अमित पर छह अपराधिक मामले दर्ज है और संदीप के अपराधिक मामलों की हम पड़ताल कर रहे हैं। एसपी जशनदीप सिंह ने कहा कि कॉन्स्टेबल रविंदर और एसपीओ कप्तान सिंह के परिवार की आर्थिक सहायता भी पुलिस परिवार करेगा और 30 लाख रुपये एचडीएफसी बैंक बीमे के तौर पर देगा, हम एक ऐसा s.o.p. लेकर आ रहे हैं जिसके तहत गश्त पर जाते वक्त सभी पुलिसकर्मियों को हथियार दीए जाएंगे।