दिल्ली में कार ने पुलिस के सिपाही को मारी टक्कर!
राजधानी दिल्ली में सड़क दुर्घटना से लेकर काफी मामले सामने आते है इसी बीच दिल्ली की एक बड़ी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक वाहन के द्वारा दिल्लीi पुलिस के सिपाही को टक्कर मारी गई क्या है पूरी खबर चलिए नजर डालते है|
राजधानी दिल्ली में सड़क दुर्घटना से लेकर काफी मामले सामने आते है इसी बीच दिल्ली की एक बड़ी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक वाहन के द्वारा दिल्लीi पुलिस के सिपाही को टक्कर मारी गई क्या है पूरी खबर चलिए नजर डालते है |
दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली पुलिस के पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक दिल्ली पुलिस का सिपाही अपनी ड्यूटी कर रहा था तभी एक वाहन ने पुलिस को टक्कर मारी|घटना का पूरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे आप खुद देख सकते है जिसमे वाहनों की चेकिंग करता पुलिस का सिपाही दिखाई दे रहा है जहा अचानक एक तेज रफ्तार से आता वाहन बेरीकेट को टक्कर मारते हुए पुलिस वाले को भी अपने साथ खींचता हुआ ले जा रहा है,अभी घटना के बारे में ज्यादा कुछ मालूम नही चला है ये वायरल वीडियो जो घटना को बया कर रही है इस से अनुमान लगाया जा सकता है कि किस तरह आज भी लोग वाहनों के साथ मौत का खेल खेलते है जिसमे खुद के साथ दूसरो की जिंदगी को भी दाव पर लगा देते है!