रईसजादे ने शराब के नशे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, पुलिस पर केस रफादफा करने के लगे आरोप...
Car climbed on people sleeping on the pavement under the influence of alcohol the police were accused of hiding the case
Delhi (Pankaj ) : देश की राजधानी दिल्ली में रईसजादे की गाडी चढ़ी रोहिणी के फुटपाथ पर, फुटपाथ पर सो रहे लोगो को किया घायल,पुलिस ने मोके पर पहुँच गोयल को हॉस्पिटल करवाया भर्ती घायल का आरोप पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप
राजधानी दिल्ली में अक्सर शराब और रफ़्तार का क़हर देखने को मिलता है जिसके कारण कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं , बाहरी दिल्ली के रोहिणी जेल रोड पर ऐसा ही मामला सामने आया जहाँ रईसजादे ने शराब के नशे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर गाडी चढ़ा दी,
रोहिणी जेल के सामने हुआ हादसा, हादसे में दिव्यांग बुज़ुर्ग को आई चोटें, गनीमत यह रही की हादसे में किसी की जान नही गई ,घायल बुजुर्ग की पहचान 70 वर्षीय दीनानाथ के रूप में हुई है।दीनानाथ को अंबेडकर अस्पताल में इलाज के बाद फुटपाथ पर वापस भेज दिया गया है। फिलहाल इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
वहीँ घायल बुज़ुर्ग दीनानाथ ने आरोप लगाया कि उनसे एमएलसी पर ही अंगुठा लगवाकर यह लिखवा लिया, ‘मुझे चोट खुद की गलती से लगी है मुझे कोई पुलिस कार्रवाई नहीं करनी है।इस से साफ़ साफ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होते है घटना के चस्मदीदों की माने तो हम लोग फुटपाथ पर सो रहे थे तभी तेज रफ़्तार गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई ओर एक को चोट लगी जिसे हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया लेकिन पुलिस ने मामले की उचित कार्यवाही नही की ओर घायलों पर मामले को दबाने का आरोप लगाया
घायल के परिजनों की माने तो कार में रईसजादे के साथ एक महिला सवार थी। रईसजादा गाड़ी चला रहा था और नशे में धुत था। दुर्घटना होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज मामले को रफा दफा करदिया। और मौके पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी।इस सब से दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल ज़रूर उठते है...