राजधानी दिल्ली में एक बार फिर उठे पुलिस पर सवाल
महिंद्रा पार्क थाना पुलिस की कार्यशैली पर पहले भी कई बार उठ चुके हैं सवाल. लोगों के एकजुट होने पर पैसे लेकर छोड़े गए ई रिक्शा.
Delhi || Abhay || राजधानी दिल्ली एक बार फिर खाखी पर उठे सवाल खाखी पर लगे भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने के आरोप. महिंद्रा पार्क थाना पुलिस द्वारा बिना आधिकारिक जानकारी के अवैध पार्किंग से उठाए गए ई रिक्शा में पुलिस कस्टडी के दौरान हुई चोरी .महिंद्रा पार्क थाना पुलिस की कार्यशैली पर पहले भी कई बार उठ चुके हैं सवाल. लोगों के एकजुट होने पर पैसे लेकर छोड़े गए ई रिक्शा.
राजधानी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक बार फिर खाकी को तार-तार करके रख दिया कुछ ऐसे सवाल खड़े हुए की पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर ही प्रश्नचिन्ह लगने लगे है दरअसल पूरा मामला उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना इलाके का है | जहां लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी द्वारा महज एक शिकायत के आधार पर आसपास की 8 ई रिक्शा को उठा कर थाने में ले गई | थाने में खड़ी हुई ईरिक्शा के अंदर का सामान भी चोरी हो गया | अब आप ही बताइए कानून के रख वालों की देखरेख में खड़ी 8 ई रिक्शा में चोरी की यह वारदात खाकी की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है या नहीं | जब इस बात की जानकारी ई-रिक्शा मालिकों को मिली तो महिंद्रा पार्क थाने में सब एकजुट होकर पहुंचे | सवाल तो यह भी खड़ा होता है कि 4 दिन से यह रिक्शा पुलिसकर्मियों की कस्टडी में है लेकिन बावजूद इसके अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया कोई कागजी इंट्री भी नहीं की गई या अगर कानूनी तरीके से कानून के रखवाले ही लोगों की 2 वक़्त की रोटी छीन ली | महेंद्रगढ़ थाना इलाके में जब लोग पहुंचे तो आरोप और भी संगीन होने लगे आरोप तो ये भी लगाया गया कि पुलिस कर्मियों द्वारा ई-रिक्शा को छोड़ने के लिए प्रति व्यक्ति से पैसे लिए गए | रिश्वत के पैसे लेने के बाद भी सभी को उनका ई-रिक्शा वापस नहीं किया |