सीईटी एग्जाम के लिए परीक्षार्थी फ्री में कर सकेंगे बसों में सफर
दादरी रोडवेज डिपो के यातायात प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि दादरी जिला से 319 बसों का संचालन दूसरे जिलों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को लेकर किया जाएगा। दादरी से सुबह व शाम शिफ्ट की परीक्षा के लिए 26 हजार परीक्षार्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देने पहुंचेंगे।
चरखी दादरी || दादरी से दूसरे जिलों में सीईटी की 21 व 22 अक्टूबर को परीक्षा देने जाने वाले युवाओं की सुविधा के लिए रोडवेज विभाग द्वारा जहां पूरी तैयारियां कर ली है वहीं परीक्षाओं को बस सेवाओं का लाभ देने के लिए शेड्यूल भी तैयार किया है। शेड्यूल के अनुसार जिलेभर के 26 हजार परीक्षार्थी दोनों दिनों में एक परिजन के साथ यात्रा निशुल्क कर सकेंगे। विभाग ने अस्थाई ब स्टैंड भी बनाकर रोडवेज अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश को रद्द करते हुए आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि सरकार द्वारा सीईटी परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाते हुए विभागों को बसों के संचालन के आदेश जारी किए हैं। दादरी रोडवेज डिपो के यातायात प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि दादरी जिला से 319 बसों का संचालन दूसरे जिलों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को लेकर किया जाएगा। दादरी से सुबह व शाम शिफ्ट की परीक्षा के लिए 26 हजार परीक्षार्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देने पहुंचेंगे। प्रशासन ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों के अलावा निजी व स्कूल बसों का शेड्यूल तैयार किया है जिसके अनुसार परीक्षा के सुबह व शाम की शिफ्टों के लिए 21 व 22 को रोडवेज की 100, निजी 25 व 194 स्कूल बसें चलाई जाएंगी। परीक्षा को लेकर रोडवेज विभाग ने दादरी में भिवानी रोड पर संस्कारम स्कूल को अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है। परीक्षा के दिन सुबह 4 बजे से 11 बजे तक बसें चलेंगी और परीक्षार्थी को आधा घंटे पहले अस्थाई बस स्टैंड पर पहुंचना होगा। बताया कि रोडवेज ने ड्राइवर व कंडक्टरों के अवकाश रद्द किए हैं और प्रत्येक बूथ पर चार-चार कर्मचारी की ड्यूटियां रहेंगी।