अम्बाला SDM ने अम्बाला के कईं CSC सेंटर पर रेड की और खामियां पाए जाने वाले CSC सेंटर संचालकों को चेतावनी भी दी
अम्बाला SDM ने अम्बाला के कईं CSC सेंटर पर रेड की और खामियां पाए जाने वाले CSC सेंटर संचालकों को चेतावनी भी दी | मनमर्जी से पैसा वसूलना बंद करें, नहीं तो रद्द होगा सीएससी का लाइसेंस : !सरकार की ओर से 716 सेवा को ऑनलाइन कर दिया गया है ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे।यह सारी सेवा सीएससी सेंटर के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है, सरकार ने इसके रेट तय कर दिए हैं।
|| Ambala || Kartik Bhardwaj ||अम्बाला SDM ने अम्बाला के कईं CSC सेंटर पर रेड की और खामियां पाए जाने वाले CSC सेंटर संचालकों को चेतावनी भी दी | मनमर्जी से पैसा वसूलना बंद करें, नहीं तो रद्द होगा | सीएससी का लाइसेंस | सरकार की ओर से 716 सेवा को ऑनलाइन कर दिया गया है | ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे।यह सारी सेवा सीएससी सेंटर के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए की गई है, सरकार ने इसके रेट तय कर दिए हैं। बावजूद इसके सीएससी सेंटर का मालिक मनमाना रेट लेकर लोगों से ठगी कर रहा है | अब सीएससी केंद्रों के लोगों को दिखानी होगी सरकारी रेट लिस्ट, नहीं तो रद्द होगा लाइसेंस |
सरकार द्वारा लगभग 716 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे।इन सभी सेवाओं की दरें सरकार द्वारा निर्धारित की गई हैं।लेकिन सीएससी केंद्र संचालक अपनी मनमर्जी से लोगों से पैसे वसूलने में लगे हैं और लोगों को ठग रहे हैं | सीएससी सेंटर पर अब सरकार रखेगी नजर |अब सीएससी केंद्रों के सभी लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित दरों को प्रदर्शित करना होगा।अगर कोई सीएससी केंद्र संचालक ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।ऐसा नहीं करने वाले CSC केंद्र का लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है | आज अंबाला एसडीएम ने अंबाला के कई सीएससी केंद्रों पर छापा मारा और खामियां पाए जाने वाले सीएससी केंद्र संचालकों को चेतावनी भी दी और रेट लिस्ट प्रदर्शित करने का आदेश भी दिया |उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि यदि कोई सीएससी केंद्र संचालक अधिक पैसा लेता है तो उसकी शिकायत लिखित में दें ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके |