कोरोना को मात देकर गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए निकले सीएम

"मुझ से भी हुई कोरोना महामारी को लेकर चूक जिसका खामियाजा भुगता"सीएम खट्टर... जी हां यह जानकारी मुख्यमंत्री खट्टर ने खुद मीडिया के सामने कुबूली की कोरोना को लेकर डरने की नही बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है...सोशल डिस्टेंस को अपनाने की जरूरत है....

कोरोना को मात देकर गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए निकले सीएम

गुरुग्राम (संजय खन्ना) || दरअसल बीती 23 अगस्त को सीएम खट्टर को कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था | और दो दिन पहले ही उन्हें कोरोना से रिकवरी के बाद छुट्टी दी गयी थी |

और अगले 14 दिन आइसोलेशन में रहने को कहा गया था | वही जहाँ पत्रकारों से मुखातिब हो सीएम खट्टर ने स्वास्थ्य कंर्मियो को धन्यवाद दिया तो वही प्रदेश की जनता की शुभकामनाओ के लिए भी आभार जताया | हालांकि उम्मीद थी कि सीएम खट्टर किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर भी कुछ ब्यानं देने लेकिन सीएम खट्टर ने इस मामले पर चुप्पी साध चंडीगढ के लिए रवाना हो गए