पलवल में अवैध नशा मुक्ति केंद्रों पर सीएम फ्लाइंग, स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी
अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों के बारे में सूचनाएं मिल रही थी जिसके चलते आज असावटा कुशलीपुर के बीच स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी की जहां कई खामिया पाई गयी है। उन्होंने बताया की एक तरफ जहां उक्त नशा मुक्ति केंद्र बिना किसी लाइसेंस के चल रहा था वहीं उसके अंदर ना तो कोई डॉक्टर मौजूद था और ना ही कोई मनोचिकित्सक।
पलवल || सीएम फ्लाइंग, सीआईडी, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस ने एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान उनको नशा मुक्ति केंद्रं में कई खामिया मिली जिसके चलते उक्त केंद्र का रिकॉर्ड बरामद करते हुए उसके खिलाफ संबंधित थाना पुलिस ने सेंटर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी सीएम फ्लाइंग और सीआईडी मनीष सहगल ने छापेमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया की कुछ अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों के बारे में सूचनाएं मिल रही थी जिसके चलते आज असावटा कुशलीपुर के बीच स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी की जहां कई खामिया पाई गयी है। उन्होंने बताया की एक तरफ जहां उक्त नशा मुक्ति केंद्र बिना किसी लाइसेंस के चल रहा था वहीं उसके अंदर ना तो कोई डॉक्टर मौजूद था और ना ही कोई मनोचिकित्सक। डीएसपी ने बताया की उक्त सेंटर में करीब 4 दर्जन मरीज ट्रीटमेंट के लिए मौजूद मिले। सहगल ने बताया की अभी कई और ऐसे नशा मुक्ति केंद्र हैं जो इसी तरह अवैध रूप से चल रहें है जल्द ही उनका भी भंडाफोड़ किया जायेगा। उन्होंने बताया की छापेमारी के दौरान पाई खामियों को मद्देनजर रख उक्त सेंटर का रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया गया है और जांच जारी है जिसपर स्थानीय पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गयी है।