सीएम फ्लाइंग की शराब के ठेके पर छापेमारी
ठेका संचालक तय रेट से कम में देशी दारू बेचता था। इस बारे में कई शिकायतें आ रही थी। देशी शराब की गुणवत्ता को लेकर काफी संशय भी था। उन्होंने बताया कि 170 रुपये रेट वाली शराब 150 में बेचते थे यानी कम रेट पर बेचना शराब की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2 दिन के लिए ठेके को शील किया गया है और इस बारे में उच्च अधिकारियों को लिखा गया है।
भिवानी || सीएम फ़्लाइंग लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। एक बार फिर से फ़्लाइंग का एक्शन मोड़ देखने को मिला है। गुरुवार को एक्साइज विभाग और गुप्तचर विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय दादरी गेट स्थित एक शराब के ठेके पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने ठेके में नियमों की उलंघना पाई गई और दो दिन के लिए शील किया गया। नियमों की उलंघना के बारे जानकारी देते हुए एक्साइज विभाग अधिकारी ने बताया कि ठेका संचालक तय रेट से कम में देशी दारू बेचता था। इस बारे में कई शिकायतें आ रही थी। देशी शराब की गुणवत्ता को लेकर काफी संशय भी था। उन्होंने बताया कि 170 रुपये रेट वाली शराब 150 में बेचते थे यानी कम रेट पर बेचना शराब की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने कहा कि 2 दिन के लिए ठेके को शील किया गया है और इस बारे में उच्च अधिकारियों को लिखा गया है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एक और जहां हरियाणा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान छेड़कर नशे पर लगाम लगाने की बात कर रही है, दूसरी तरफ नशे के कारोबारी नियमों का उलंघन कर नशे को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ जंग पर किस तरफ फतेह कर पाती है।