सीआईए स्टाफ पलवल का लगातार दूसरे दिन नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार
पुलिस ने कैंटर को रुकवावाया और राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर तलाशी लेने की बात कही। मौके पर बिजली बोर्ड के एसडीओ को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलाया जिनकी देखरेख में कैंटर की तलाशी ली गयी जिसमें नारियलों के नीचे 7 कट्टे मिले जइनमे भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांझा- पत्ति मिला।
पलवल || सीआईए स्टाफ ने लगातार दूसरे दिन अवैध नशा तस्करी पर प्रहार करते हुए गांजा पत्ती की बड़ी खेप को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि सिकारपियो गाड़ी में सवार 2 लोग मौके से फरार हो गए कैंटर में करीब 200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती बरामद हुई है जिसकी मार्किट कीमत 50 लाख रुपये के करीब है। डीएसपी शाकिर हुसैन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सीआईए पलवल की टीम गस्त के दौरान पलवल हुड्डा चौक पर मौजूद थी तभी उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक कैंटर वाहन जिसका नम्बर आरजे 32जीबी 0932 है जिसमें नारियलों के नीचे भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा पत्ती भरी हुई है जो की आगरा से दिल्ली की तरफ जाएगा। मुखबिर की सूचना को सही मानकर जब शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा ढाबा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नाकेबंदी की गई तो करीब 20 मिनट बाद एक कैंटर आता दिखाई दिया जिसकी नम्बर प्लेट पर टोर्च लगाने पर यह वही कैंटर पाया जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिली थी। पुलिस ने कैंटर को रुकवावाया और राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर तलाशी लेने की बात कही। मौके पर बिजली बोर्ड के एसडीओ को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलाया जिनकी देखरेख में कैंटर की तलाशी ली गयी जिसमें नारियलों के नीचे 7 कट्टे मिले जइनमे भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांझा- पत्ति मिला। कम्प्यूटर के कांटे से वजन कराने पर उसमें 193 किलो 950 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती पाई गई। जिसकी मार्किट कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा पत्ती को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम कप्तान यादव पुत्र सरदार सिंह व निवासी बिजवाड और प्रदीप कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी मालाखेड़ा जिला अलवर राजस्थान बताया। डीएसपी शाकिर हुसैन ने बताया कि इनके आगे सिकारपियो गाड़ी इनको पायलेट कर रही थी जिसमे 2 लोग सवार थे जो को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के बताए गए हैं वो मोके से फरार हो गए। पकड़े आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है और पूछताछ के दौरान अवैध नशा तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ कर अन्य संलिप्त आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।