दबंगों ने दलित युवक को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट...
फरीदाबाद के गांव शाहपुरा में दलित युवक के जानवरों का गाँव के दबंगों के खेत मे घुसने की कीमत दलित युवक को जान देकर चुकानी पड़ी
फरीदाबाद (केशव) || फरीदाबाद के गांव शाहपुरा में दलित युवक के जानवरों का गाँव के दबंगों के खेत मे घुसने की कीमत दलित युवक को जान देकर चुकानी पड़ी। जी हाँ इसी रंजिस के चलते देर रात दलित युवक को गांव के दबंगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भिजवा कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गाँव के दबंगों ने इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि इसके कुछ जानवर कुछ महीने पहले गाँव के ही दबंगों के खेत मे घुस गए थे जिसको लेकर उनकी कहासुनी भी हुई थी इसी रंजिश के चलते देर रात गांव के दबंगों ने दलित युवक को उस समय मौत के घाट उतार दिया जब दलित युवक दुकान से कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में ही गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी इस मारपीट में इस युवक को काफी गंभीर चोट आई जिसके चलते उसकी मौत हो गई |
एसीपी धारणा यादव की मानें तो मृतक युवक दलित समाज से है जिसके कुछ जानवर आरोपी युवकों के खेतों में चले गए थे जिसको लेकर उसकी पिछले दो-तीन महीने पहले कहासुनी हुई थी उसी के चलते देर रात विवाद हो गया और विवाद झगड़े में बदल गया जिसमें मृतक को गंभीर चोट आई और युवक की मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।