दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के रघुवीर नगर में चला बुलडोजर...
साउथ एमसीडी के वेस्ट जोन स्थित रघुवीर नगर इलाके में जब MCD का बुलडोजर पहुंचा तो थोड़ी देर के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन इससे पहले मौके पर मोती नगर के आप विधायक शिवचरण गोयल और आप के नेता कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे
Raghubir Nagar, Delhi (Manoranjan Kumar) || साउथ एमसीडी के वेस्ट जोन स्थित रघुवीर नगर इलाके में जब MCD का बुलडोजर पहुंचा तो थोड़ी देर के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन इससे पहले मौके पर मोती नगर के आप विधायक शिवचरण गोयल और आप के नेता कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे उन्हें लगा कि एमसीडी पटरी से जहुग्गी हटाएगी लेकिन उसतर्फ विरोध देख बुलडोजर गया नही, आप विधायक ने इस कारवई के लिए बीजेपी पर हमला बोला इस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानकारी इलाके के लोगों को पहले ही पता चल गई थी शायद यही वजह थी...
कि अधिकतर लोगों ने अपनी दुकानों के आगे से सामान हटाया हुआ था और कुछ दुकानें तो बंद भी थी तब बस दुकान के आगे फर्श तोड़ने की कार्रवाई वही कुछ कुछ दुकानों के अंदर तक से उनके सामान उठा लिए गए कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना है कि अतिक्रमण जहां हटाना चाहिए वहां से तो अतिक्रमण हटाने MCD की टीम जा नहीं रही और यहां बस खानापूर्ति करने में जुटी हुई है टीम पर भेदभाव बरतने का भी आरोप लगा रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि उनका काम बंद था दुकान में सामान पड़ा था फिर सामान क्यों उठा कर ले गए अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में वेस्ट जोन के किन-किन इलाकों में अतिक्रमण की कार्रवाई होती है लेकिन जिस तरह से रघुवीर नगर में मंगलवार को अतिक्रमण की कार्रवाई हुई वह महज खानापूर्ति ही नजर आयी