गुरुग्राम में नशे की बड़ी खेप बरामद, 800 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार...
क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर में नशे की तस्करी से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्ज़ा से डेढ़ करोड़ कीमत की स्मैक भी बरामद की है वही पुलिस की माने तो तीनो तस्कर वेस्ट बंगाल के रहने वाले है और काफी समय से नशे की तस्करी के काले कारोबार से जुड़े थे |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर में नशे की तस्करी से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्ज़ा से डेढ़ करोड़ कीमत की स्मैक भी बरामद की है | वही पुलिस की माने तो तीनो तस्कर वेस्ट बंगाल के रहने वाले है और काफी समय से नशे की तस्करी के काले कारोबार से जुड़े थे और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में स्मैक ,और अन्य नशीला प्रदार्थ सप्लाई करने में लगे थे | बहरहाल इन्हें कल देर रात सोहना से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया |
वही इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो यह ड्रैग पैडलर किसको यह खेप देने वाले थे उन तस्करों की भी पहचान कर ली गयी है और जहाँ से यह इस स्मैक की बड़ी खेप को लेकर चले थे उन तस्करों की भी पहचान कर ली गयी है और जल्द ही इस पूरे मामले में ऐसे तमाम लोगो को गिरफ्तार कर नशे के कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही करने जा रही है |
यानी एनसीआर के अलावा गुरुग्राम भी नशे से जुड़े तस्करों की काले कारोबारियों की पहली पसंद बनता जा रहा है बीते 2 महीनों की दौरान गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा,अफीम,और अन्य नशे की बड़ी खेप को बरामद कर इससे जुड़े तस्करों पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम तो दिया लेकिन बावजूद इसके अभी भी नशे की सप्लाई तस्करी साइबर सिटी में बदस्तूर जारी है।