आम आदमी पार्टी के नेता महेंद्र गोयल को किया जा रहा बॉयकॉट ।
Delhi : Rakesh Kumar || दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अक्सर गुंडई और मारपीट के आरोपों में घिरे रहते है । और ऐसा ही एक मामला एक बार फिर देखने को मिला, जहां रिठाला विधानसभा के विधायक महेंद्र गोयल द्वारा खुलेआम एक पत्रकार से मारपीट की गई और तो और गुरुद्वारे साहिब से बेअदबी भी की गई । लेकिन अब गुरुद्वारा कमिटी इस गुंडई रवैए के खिलाफ एकजुट होकर कानूनी कार्यवाही की मांग कर रही है। विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ रोहिणी सेक्टर 16 के गुरद्वारा सहिब में मीटिंग बुलाई गई और वहा फैसला लिया गया कि महेंद्र गोयल का वहाँ की जनता ने बायकाट किया है । और सख्त से कानूनी कार्यवाही की मांग भी की है। और यह बड़ा फैसला भी लिया गया की अब उन्हे भविष्य में वोट भी नही दिया जाएगा ।
दरअसल बीती aap विधायक महेंद्र गोयल द्वारा एक गुरुद्वारे में बदसुलूकी और मारपीट की गई । और साथ ही उन्होंने एक निजी पत्रकार जसविंदर के साथ मारपीट भी की । पहले उन्हींने जबरदस्ती प्रबंधक से माइक छीना और उसके बाद कहासुनी करते करते मारपीट पर उतारू हो उठे । और जब निजी पत्रकार द्वारा इस बदसुलूकी से भरे रवैए का वीडियो बनाया जाने लगा तो महेंद्र गोयल पत्रकार के साथ भी मारपीट पर उतारू हो उठे । यह ऐसा पहली बार नही हुआ है जब आम आदमी पार्टी के विधायक ने मारपीट की हो इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के ही विधायक अखिलेश त्रिपाठी भी अपनी गुंडागर्दी के लिए चर्चा में थे । जिन्होंने एक शिकायतकर्ता से ही मारपीट कर दी और इस कदर वो अपनी सीमाएं भूल गए कि उन्होंने ईट पत्थर भी दे मारे । और अब फिर से इसी तरह का रवैया सामने आया है .।लेकिन गुरुद्वारा कमिटी ने कड़ा फैसला लेते हुई यह बता दिया है की यह बदसुलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी । आज मीटिंग में विधायक महेंद्र गोयल को बॉयकोट करने का कड़ा फैसला लिया गया और उन्हें भविष्य में भी वोट नही दिया जाएगा यह भी कहा गया ।