मंदिर परिषद के पास बने जोहड़ में मिला लापता व्यक्ति का शव

ग्रामीणों ने गांव समचाना में स्थित बाबा नागदेव मंदिर के पास बने जोहड़ में उनका शव तैरता हुआ देखा। और मामले की सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई के शवगृह भिजवा दिया।

रोहतक || सांपला थाना क्षेत्र के गांव समचाना में बीती देर रात को एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मंदिर परिषद के पास बने जोहड़ में मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वह मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई के शवग्रह भिजवा दिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय जयभगवान उर्फ बल्लू निवासी समचाना के रूप में हुई है। वहीं मृतक 2 दिन पहले जन्माष्टमी वाले दिन रात को करीब 2 बजे तक मंदिर परिषद में देखा गया था। जिसके बाद अचानक जय भगवान लापता हो गया था। परिजनों ने जिसकी तलाश आसपास के क्षेत्र में करी थी लेकिन कहीं भी उनका सुराग नहीं चल पाया था। वहीं आज अचानक कुछ ग्रामीणों ने गांव समचाना में स्थित बाबा नागदेव मंदिर के पास बने जोहड़ में उनका शव तैरता हुआ देखा। और मामले की सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई के शवगृह भिजवा दिया। जिस संबंध में पुलिस जांच अधिकारी अनूप कुमार ने जानकारी देते हुए बात की पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में लग रहा है कि पानी में पैर फिसलने के करण जोहड़ में डूबने से इसकी मौत हुई है। मृतक के दो बच्चे हैं जिनमें एक लड़का और एक लड़की है जो की पढ़ाई करते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन करने में जुटी हुई है। जबकि पुलिस जांच अधिकारी अनूप कुमार का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल कारणों का पता चल पाएगा।