मथुरा के बेगमपुर गांव में दो पक्षों के बिच हुआ खूनी संघर्ष , चले लाठी डंडे ||
Delhi : ( Rakesh Kumar ) || हमारा देश में आए दिन कोई न कोई आपराधिक घटनाएं होती ही रहती है, जहां अपराधी बिना सोचे विचारे इन अपराधों को अंजाम देता है। वहीं इस बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा मांट थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जो कि काफी हैरान करने वाला है, यहां मंगलवार सुबह दो पक्ष आपस में कहासुनी को लेकर भिड़ गए जिसमें जमकर ईंट पत्थर और लाठी डंडे बरसे।
जहां आधा दर्जन से अधिक लोग महिलाओं सहित घायल हो गए, व दोनों पक्षों के लोग मांट थाने पहुंचे और पुलिस ने घायलों को अस्पताल उपचार व डाकटरी मायने के लिए भेजा। और घटना में शामिल लोगों को हिरासत में लिया व मामले की जांच कर कार्रवाई में लगी है।
घायल लोकेश द्वारा बताया गया की एक महिला को प्रति अपशब्द बोले जाने को लेकर यह मारपीट हुई जिसमें वह सारे भाई बुरी तरह से घायल हैं और महिला भी घायल हो गई है। यहां बुरी तरह आपस में मारपीट हो रही थी और इतने सारे लोग एक युवक को मार रहे थे। इन लोगों में किसी तरह का कोई भय नजर नहीं आ रहा था। यह घटना इंसानियत को पूरी तरह से शर्मसार करने वाली है।