शहीद -ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन

आयोजक सुनील चौहान व रक्तवीर मनीष वर्मा व रक्तवीर मोइन खान ने बताया कि रक्तदान में युवा रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने किया।

भिवानी || रक्तदान महादान होता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं हो सकता। रक्त की पूर्ति केवल नियमित रक्तदान से ही पूरी हो सकती है। इसलिए हमें रक्तदान मुहिम से जुडकर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा। इसी कड़ी मे वंशिका फाउंडेशन द्वारा शहीद -ए-आजम भगत सिंह के 116 वे जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भिवानी के नागरिक अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते आयोजक सुनील चौहान व रक्तवीर मनीष वर्मा व रक्तवीर मोइन खान ने बताया कि रक्तदान में युवा रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित रक्तवीरो को संबोधित करते हुए राजेश डुडेजा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम तीन बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान तीन लोगों का जीवन बचाता है। राजेश डुडेजा ने कहा कि देश में रक्त के अभाव में हर साल लाखों लोगों की जान चली जाती है। जान गंवाने वालों में सडक़ हादसों में घायल, गर्भवती महिलाएं तथा वो गरीब लोग होते है, जो समय पर रक्त उपलब्ध नहीं करवा पाते या खरीद नहीं पाते। ऐसे में समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर ऐसे जरूरतमंदों के लिए जीवनदान देते हैं। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।