यमुनानगर में एंटी नारकोटिक्स सेल की बड़ी रेड, भारी मात्रा में पकड़ी हेरोइन
नारकोटिक सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख की कीमत की हीरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। वहीं वार्ड पार्षद संजीव कुमार का कहना है कि एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि उनके वार्ड के शादीपुर एरिया में मदरसे के पास टीम ने रेड की है और उन्हें कहा कि मौके पर आकर देखा तो टीम ने भारी मात्रा में हीरोइन पकड़ी गई है और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
यमुनानगर || एंटी नारकोटिक्स सैल व सदर यमुनानगर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। इस संयुक्त टीम ने शादीपुर में मदरसे के नजदीक रेड कर कयूम व मैना (दंपत्ति) के घर से 311 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख है। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिस दंपत्ति के घर से 15 लाख की हीरोइन मिली है टीम में उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह रेड कर रही है। टीम को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
आपको बता दे कि एक दिन पहले भी नारकोटिक सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख की कीमत की हीरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। वहीं वार्ड पार्षद संजीव कुमार का कहना है कि एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी कि उनके वार्ड के शादीपुर एरिया में मदरसे के पास टीम ने रेड की है और उन्हें कहा कि मौके पर आकर देखा तो टीम ने भारी मात्रा में हीरोइन पकड़ी गई है और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के कारण मेरा सभी से यह कहना है कि नशे को छोड़ दें। इस नशे से कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है। और वहीं उन्होंने एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई पर कहा कि इससे नशे का कारोबार करने वालों को भी कड़ा संदेश जाएगा की गलत काम का गलत नतीजा होता है।