हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, गर्मी की छुट्टियों में लगेंगी क्लास...?

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला गर्मी की छुट्टियों में लगेगी ऑनलाइन क्लास।1 जून से 30 जून तक लगेगी कक्षाएं10 वीं और 12 के छात्रों की टेबलेट के जरिये होगी पढाई।शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने दी इसकी जानकारी।विभाग की ओर से 10 वीं और 12वी के छात्रों को दिए जा रहे टेबलेट।शिक्षा विभाग की ओर से इस बार होने वाली गर्मी की छुट्टियों में कक्षा 10 वीं और 12 वी के छात्रों की ऑनलाइन कक्षएं लगाने का फैसला किया गया है।गर्मी की छुट्टियों से पहले विभाग की ओर से इन छात्रों को टेबलेट बांट दिए जाएंगे,ताकि इनकी ऑनलाइन पढाई में कोई बाधा ना आये।

हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, गर्मी की छुट्टियों में लगेंगी क्लास...?
Yamunanagar, Haryana (Sumit Oberoi) || शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला गर्मी की छुट्टियों में लगेगी ऑनलाइन क्लास।1 जून से 30 जून तक लगेगी कक्षाएं10 वीं और 12 के छात्रों की टेबलेट के जरिये होगी पढाई।शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने दी इसकी जानकारी।विभाग की ओर से 10 वीं और 12वी के छात्रों को दिए जा रहे टेबलेट।शिक्षा विभाग की ओर से इस बार होने वाली गर्मी की छुट्टियों में कक्षा 10 वीं और 12 वी के छात्रों की ऑनलाइन कक्षएं लगाने का फैसला किया गया है।गर्मी की छुट्टियों से पहले विभाग की ओर से इन छात्रों को टेबलेट बांट दिए जाएंगे,ताकि इनकी ऑनलाइन पढाई में कोई बाधा ना आये।

इस पूरी योजना को सिरे चढ़ाने के लिए विभाग की ओर से जल्द से जल्द शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है।विभाग की कोशिश है कि छात्रों और शिक्षकों को जो टेबलेट दिए जा रहे हैं उनको बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए और अगर सुचारू पढाई में कोई दिक्कत आती है तो इन छुट्टियों में ही उन दिक्कतों को दूर कर लिया जाए।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवँरपाल  गुर्जर ने बताया कि अभी इसका आदेश दिया है। जो गर्मी की छुट्टियां होंगी उसमें दसवीं से बारहवीं की कक्षाएं ऑनलाइन चलती रहेगी। करोना कॉल की वजह से बहुत नुकसान हुआ है। और उन्होंने बताया कि अभी बच्चों को टेबलेट दिए गए हैं उसको लेकर बच्चों में भी काफी रूचि है ।उन्होंने कहा कि जो कमी थी वह भी पूरी हो जाएगी अगर ऑनलाइन क्लास में चलती रहेंगी ।वहीं उन्होंने कहा कि विद्यार्थी टेबलेट चलाना भी पूरी तरीके से सीख जाएंगे ।वहीं उन्होंने कहा कि हम अगर कोई भी काम शुरू करते हैं तो दिक्कत आती है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे अभ्यास से  सब सीख जाएंगे और निश्चित तौर से अभ्यास के साथ यह मील का पत्थर साबित होगी।