भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी सरकार पर हमला
प्रदेश की गठबंधन सरकार पूरी तरह से विफल है। इसलिए आप लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं और प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। यही नहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था का भी पूरी तरह से दीवाला पिटा हुआ है।
रोहतक || हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा हिसार में हुए विपक्ष के समक्ष कार्यक्रम के बाद और ज्यादा कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं। रोहतक में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह विपक्ष आपके समक्ष नहीं, विकल्प आपके समक्ष बन गया है। क्योंकि मौजूदा सरकार केवल लूट, झूठ और फूट की राजनीति करने में लगी हुई है। प्रदेश की गठबंधन सरकार पूरी तरह से विफल है। इसलिए आप लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं और प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। यही नहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था का भी पूरी तरह से दीवाला पिटा हुआ है। कैग रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है वह भी सरकार की पोल खोल रहा है और अब पब्लिक अकाउंट कमेटी की रिपोर्ट और भी साफ कर देगी। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लेह हादसे में शहीद हुए सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रज मंडल यात्रा दोबारा से निकलने की जो अनुमति ली जा रही है उसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सभी धर्म को अपनी यात्राएं निकालने का अधिकार है। सरकार का दायित्व बनता है कि भाईचारा नहीं बिगाड़ना चाहिए।