भिवानी वासियों को अगले साल मिल सकती है मेडीकल कॉलेज की सौगात!

भिवानी ||  सामान्य अस्पताल की ओपीडी और ओटी में होने वाली उमस से अब छुटकारा मिलने जा रहा है। दोनों जगहों को वातानुकूलित किया जाएगा,जिसके लिए यहां पर एसी लगाई जाएगी। इसके अलावा आपातकालीन विभाग का भी विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए योजना बनाने की जिम्मेदारी बीएंडआर को दी गई है।

भिवानी ||  सामान्य अस्पताल की ओपीडी और ओटी में होने वाली उमस से अब छुटकारा मिलने जा रहा है। दोनों जगहों को वातानुकूलित किया जाएगा,जिसके लिए यहां पर एसी लगाई जाएगी। इसके अलावा आपातकालीन विभाग का भी विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए योजना बनाने की जिम्मेदारी बीएंडआर को दी गई है। आपातकालीन विभाग की ओपीडी में फिलहाल 12 बेड की सुविधा है, जिसे 18 बेड करने की योजना बनाई है। इसके अलावा मेडिकल कालेज के निर्माण की तैयारियों को भी गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। जिले में 720 बेड का मेडिकल कालेज बनने जा रहा है। इसमें 420 बेड का नया भवन तैयार किया जा रहा है, ताकि 300 बेड के सामान्य अस्पताल को उसमें शामिल किया जाएगा। मेडिकल कालेज में वार्ड भवन, ओपीडी, ओटी और आपातकालीन विभाग का विशेष तौर पर शामिल किया जाएगा। इन सभी विंग में जो खामियां है उन्हें दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य कर रहा है।

हेल्थ और बीएंडआर की संयुक्त टीम ने जांची व्यवस्था:
मेडिकल कालेज के निर्माण के साथ ही सामान्य अस्पताल की ओपीडी, वार्ड सहित अन्य जगहों का विस्तार किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को हेल्थ और बीएंडआर विभाग की संयुक्त टीम ने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टाफ को सुधार करवाने के बारे में जानकारी भी नोट करवाई। इसमें पीजीआइएमएस रोहतक, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च विभाग (डीएमईआर) और बीएंडआर के अधिकारियों की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. एडविन के साथ व्यवस्थाओं की जांच की।

छह नवंबर तक बीएंडआर तैयारी करेंगी रिपोर्ट
पिछले दिनों पीजीआइएमएस रोहतक की टीम ने भी सामान्य अस्पताल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार की थी और अब उसकी रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के लिए नई टीम ने निरीक्षण किया है। टीम ने बीएंडआर के एसई को छह नवंबर पर बजट और मरम्मत कार्य की रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए है, जिसके बाद कार्य शुरू किया जाएगा।

ये किया जाएगा सुधार

- ओपीटी और ओटी में उमस को खत्म करने के लिए एसी लगाए जाएगें।
- आपातकालीन विभाग का विस्तार किया जाएगा, ताकि गंभीर मरीजों को उचित जगह मिल सकें।
- अस्पताल की छत हो पानी लीकेज को रोकने के लिए रिपेयरिंग की जाएगी।
- टूटे फर्शों को ठीक करवाया जाएगा।
- दीवारों में हो रही सीलन को रोकने के लिए मरम्मत।
- शौचालय को दुरुस्त करवाया जाएगा।
- पार्किंग की उचित व्यवस्था।
- खस्ताहाल पार्क में सुधार।

डा. रघुवीर शांडिल्य, सिविल सर्जन मेडिकल कालेज के निर्माण को लेकर टीम ने सामान्य अस्पताल का निरीक्षण किया है। अस्पताल में ओपीटी, ओपी, आपातकालीन विभाग सहित अन्य जगहों पर जरूरत के अनुसार मरम्मत करवाई जाएगी। इसके लिए बीएंडआर की तरफ से बजट और कार्य के बारे में रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसे उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। रिपोर्ट फाइनल होने के बाद जीर्णोद्धार कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।