भिवानी मिड डे मील कर्मीयों ने किया जोरदार प्रदर्शन!
भिवानी || 19 नवम्बर 2023,मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा,के आह्वान पर मिड डे मील कर्मीयों ने नेहरू पार्क भिवानी से हांसी गेट, पुराना बस अड्डा होते हुए उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करके जिला उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौपा।
भिवानी ||मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा,के आह्वान पर मिड डे मील कर्मीयों ने नेहरू पार्क भिवानी से हांसी गेट, पुराना बस अड्डा होते हुए उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करके जिला उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौपा। यूनियन ने सरकार से मिड डे मील कर्मीयों को पक्का करने, तब तक 26000 रूपये न्यूनतम वेतन लागू करने, मिड डे मील कर्मीयों को 12 माह का वेतन, वेतन हर माह की 7 तारिख तक भुगतान, व खाते से भुगतान, वर्दी भत्ता कम से कम 2000रूपये करने, 2 लाख रूपये रिटायरमैंट बेनिफिट, पी.एफ, ईएसआई लागू करने, मर्ज के नाम पर बन्द स्कूलों की मिड डे मील वर्कर्स को समायोजित करे, बेगार पर रोक लगाने की मांग की गई। आज के रोष प्रदर्शन व रोष सभा की अध्यक्षता सुदेश रिवासा व संचालन सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने किया।