भिवानी हर जन-जन में बसा राम 22 को होगी सनातनी दिवाली!

भिवानी || जोगी वाला मंदिर के महंत वेदनाथ ने कहा कि हर जन-जन में भगवान राम बसें है। हर व्यक्ति की भगवान राम में आस्था है। 22 जनवरी को सैंकड़ो वर्ष बाद अयोध्या में राम मंदिर में राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर उत्साहित है। इस दिन लोग सनातनी दिवाली मनाए।

भिवानी || जोगी वाला मंदिर के महंत वेदनाथ ने कहा कि हर जन-जन में भगवान राम बसें है। हर व्यक्ति की भगवान राम में आस्था है। 22 जनवरी को सैंकड़ो वर्ष बाद अयोध्या में राम मंदिर में राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर उत्साहित है। इस दिन लोग सनातनी दिवाली मनाए। अपने घरों के अलावा गांव के मंदिर में एलसीडी पर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का दृश्य देखे और जश्र मनाए।

उन्होंने मंगलवार को सर्व समाज सेना के अध्यक्ष श्याम सुंदर सनातनी द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर होने वाले कार्यक्रम की सफलता के लिए लोगों को न्यौता देने के लिए शुरू की गई सात दिवसीय पदयात्रा को दूसरे दिन शुरू करवाया। इस दौरान श्री राम के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। करीब पौने घंटे तक श्रद्धालुओं ने भगवान राम के जयकारे लगाए। इस दौरान महंत वेदनाथ ने बताया कि देश की जनता 22 जनवरी को दूसरी बार सनातनी दिवाली मनाएंगी। क्योंकि इस दिन भगवान रामजी की घर वापसी हो रही है। पांच सौ साल बाद रामजी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह क्षण देश की जनता के लिए ऐतिहासिक होगा। मंगलवार को शुरू करवाई गई पदयात्रा गांव कोंट, उमरावत,सांगा, कायला के बाबा शिलगर मंदिर में पहुंची। यहां पहुंचने पर सर्व समाज सेना के अध्यक्ष श्याम सुंदर सनातनी ने पांच-पांच ध्वज तथा 101 दीए  वितरित किए।
22 को घर व गांव के मंदिर में मनाए जश्र|

सर्व समाज सेना के अध्यक्ष श्याम सुंदर सनातनी ने बताया कि पदयात्रा के दौरान प्रत्येक गांव में
जा रहे है ताकि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त गांव व मंदिरों में जलाए। इस दौरान लोगों को हर घर राम का न्यौता व धर्म के प्रति जागरूक किया जाएगा। चूंकि पीएम नरेंद्र मोदी की बदौलत ही पंाच शतकों के बाद अयोध्या में राममंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।