भिवानी सीएम फ़्लाइंग की छापेमार कार्रवाई!
भिवानी || सीएम फ़्लाइंग व फ़ूड एन्ड सप्लाई की टीम का एक बार फिर से एक्शन देखने को मिला है।संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को स्थानीय दिनोद गेट स्थित पॉश इलाके में एक गैस एजेंसी में रेड की गई।रेड के दौरान टीम को 3 घरेलू गैस सिलेंडर भरे और 15-20 की तादाद में खाली सिलेंडर मिले।
भिवानी || सीएम फ़्लाइंग व फ़ूड एन्ड सप्लाई की टीम का एक बार फिर से एक्शन देखने को मिला है।संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को स्थानीय दिनोद गेट स्थित पॉश इलाके में एक गैस एजेंसी में रेड की गई।रेड के दौरान टीम को 3 घरेलू गैस सिलेंडर भरे और 15-20 की तादाद में खाली सिलेंडर मिले। टीम ने एजेंसी संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।