भिवानी - सात दिनों तक पैदल यात्रा कर जगाएंगे रामजी की अलख!
भिवानी || 22 जनवरी को अयोध्या ही नहीं,देश व प्रदेश के हर कोने में श्रीराम की जयकारें गूंज रहे है। इसी क्रम में सर्व समाज सेना ने श्री राम की घर वापसी के जश्र को ओर भव्य बनाते हुए भिवानी में सात दिनों तक पैदल यात्रा करके रामजी के नाम का न्यौता देने का फैसला लिया है। इस दौरान उनकी पदयात्रा को रोजाना समाज के संत अपना आशीर्वाद देकर रवाना करेंगे।
भिवानी || 22 जनवरी को अयोध्या ही नहीं,देश व प्रदेश के हर कोने में श्रीराम की जयकारें गूंज रहे है। इसी क्रम में सर्व समाज सेना ने श्री राम की घर वापसी के जश्र को ओर भव्य बनाते हुए भिवानी में सात दिनों तक पैदल यात्रा करके रामजी के नाम का न्यौता देने का फैसला लिया है। इस दौरान उनकी पदयात्रा को रोजाना समाज के संत अपना आशीर्वाद देकर रवाना करेंगे। सर्व समाज सेना के अध्यक्ष श्याम सुंदर सनातनी ने बताया कि इसी कड़ी में 15 जनवरी को अनाजमंडी जन सेवा सदन मंदिर से संत केशवनाथ पद यात्रा को रवाना करेंगे। इस दिन पदयात्रा गांव हालवास से से गांव कितलाना पहुंचेगी। 16 जनवरी को जोगीवाला मंदिर से गांव कायला, 17 जनवरी को राधा स्वामी सत्संग भवन से गांव फुलपुरा, 18 जनवरी को हनुमान जोहड़ी वाला मंदिर से लेकर गांव नंदगांव, 19 जनवरी को बाबा जहरगिरी आश्रम से लेकर गांव नवा राजगढ़, 20 जनवरी को मेहूनाथ आश्रम डाबर कॉलोनी से गांव अजीतपुरा,21 जनवरी को कृष्ण प्रणामी मंदिर से गांव धाराड़ू तथा 22 जनवरी को ब्रहमकुमारी आश्रम तोशाम रोड से गांव मानहेरू तक पहुंचेगी। वहां के मंदिर में अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। साथ ही वहां पर भंडारे का भी आयोजन होगा।