भिवानी - जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन!

भिवानी || हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना पंचकूला के दिशानिर्देश के अनुसार जिला परियोजना संयोजक कार्यालय समग्र शिक्षा भिवानी  द्वारा विद्यार्थियों में पठन पाठन की आदतों को विकसित करने के उद्देश्य से भिवानी के जिला परियोजना संयोजक कार्यालय में पठन प्रोत्साहन माह समारोह के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

भिवानी || हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना पंचकूला के दिशानिर्देश के अनुसार जिला परियोजना संयोजक कार्यालय समग्र शिक्षा भिवानी  द्वारा विद्यार्थियों में पठन पाठन की आदतों को विकसित करने के उद्देश्य से भिवानी के जिला परियोजना संयोजक कार्यालय में पठन प्रोत्साहन माह समारोह के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

जिला परियोजना संयोजक ज्ञानेंद्र नेहरा  द्वारा बताया गया कि यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 तथा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित करवाई गई।कक्षा 6 से 8 में जिला भिवानी के सात खंडों के लगभग 50 बच्चों द्वारा 4 विधाओं वाद विवाद प्रतियोगिता , वर्तनी प्रतियोगिता, स्पेल बी प्रतियोगिता तथा कहानी लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 में जिला भिवानी के सात खंडों से 62 विद्यार्थियों द्वारा 4 विधाओं वाद विवाद प्रतियोगिता क्विज ऑन टेंसेस प्रतियोगिता कहानी लेखन प्रतियोगिता तथा कविता लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया गया। सभी विधाओं में कक्षावार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मौलिक शिक्षा अधिकारी संतोष नागर  व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

वहीं छात्राओं ने बताया कि उन्हें इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत अच्छा लग रहा है और काफी कुछ सीखने को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहना चाहिए ताकि वे कुछ नया कर सके और सीख सकें।