भिवानी- करीबन दो सप्ताह के बाद गौरक्षकों का संघर्ष लाया रंग, नप ने मानी मांगे!
भिवानी || बेजुबान घायल जानवरों के ईलाज के लिए गौरक्षकों को दी गई एंबुलैंस को ठीक करवाने, 24 घंटे ड्राईवर की सुविधा, नगर परिषद की तरफ से 24 घंटे पशु चिकित्सक की सुविधा देने की मांग लेकर करीबन दो सप्ताह से धरने पर बैठे गौरक्षकों का संघर्ष आखिरकार रंग लाया तथा गौरक्षकों की मांगों के आगे नगर परिषद को अपने घुटने टेकते हुए उनकी मांगों को मानना ही पड़ा।
गौरक्षकों का अनशन समाप्त करवाने पहुंचे डा. अशोक गिरी महाराज ने कहा कि समाज में सभी वर्ग एक-दूसरे के पूरक होते है तथा किसी भी मामले को सिर्फ बातचीत व आपसी तालमेल के सहारे ही समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अधिकारियों व गौरक्षकों का सराहनीय कदम है कि उन्होंने बातचीत के सहारे अपने मसले सुलझा लिए, क्योंकि अब घायल जानवरों का ईलाज ओर भी बेहतरीन ढ़ंग से हो पाएगा। इस मौके पर गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने कहा कि उन्हे नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि की तरफ से जल्द मांगें माने जाने का आश्वासन मिला, जिसके बाद उन्होंने अपनी हड़ताल व अनशन खत्म कर लिया। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि उनसे वायदा खिलाफी होती है तो इस बारे वे ओर भी बड़े स्तर पर नप के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। परमार ने कहा कि गौरक्षकों का उद्देश्य सिर्फ बेजुबान जानवरों की सेवा करना है तथा घायल जानवरों तक समय पर चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जा सकें, इसी मांग को लेकर वे धरने पर बैठे थे।